एशिया में आते ही फूल जाते हैं ऑस्ट्रेलिया के हाथ-पांव, आंकड़े देते हैं गवाही

Ind vs Aus: बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का खराब फॉर्म बरकरार है। टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट जीतकर एक बार इस ट्रॉफी को जीतने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के एशिया में आंकड़े बताते हैं कि टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया। भारत के सामने जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार चौथी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आकर सरेंडर किया हो। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारतीय सरजमीं पर 2004 में टेस्ट सीरीज जीता था।

संबंधित खबरें

15 साल में केवल 5 जीतएशिया में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन की बात करें तो 2008 से टीम अब तक केवल 5 जीत ही हासिल कर पाई है। 15 साल में खेले गए 33 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 टेस्ट में हार मिली है, जबकि 8 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में एशिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत केवल 15.15 रहा है।

संबंधित खबरें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला एडिशन खेला गया था, तब से आज तक टीम इंडिया का दबदबा रहा है। टीम इंडिया ने 9 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल 5 बार इस ट्रॉफी को जीत पाई है। पिछले तीन सीजन की बात करें तो टीम इंडिया ने डॉमिनेट किया है। टीम इंडिया 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया में और 2018-19 और 2020-21 में अपने घर में जीती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed