IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, अनकैप्ड खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री

Australia Squad for Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच में मेजबान टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल मिचेल मार्श की चोट के चलते टीम ने युवा खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला किया है।

australia cricket team ap

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Australia Squad for Adelaide Test: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद वापसी की राह देख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल तस्मानियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। वेबस्टर का चयन मिशेल मार्श के कवर के रूप में हुआ है, जिन्हें पर्थ में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 295 रन की हार के बाद दर्द का सामना करना पड़ा था। जबकि मार्श विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने की दौड़ में बने हुए हैं, उनकी गेंदबाजी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है।

वेबस्टर का राष्ट्रीय टीम में शामिल होना घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का नतीजा है। पिछले साल गर्मियों में शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए 30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक ही सीजन में 900 से अधिक रन बनाकर और 30 विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। इस साल भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।उन्होंने 56 की औसत से 448 रन बनाए और 16 विकेट लिए, जिसमें भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए महत्वपूर्ण योगदान भी शामिल है। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ हाल ही में शेफील्ड शील्ड मैच में, वेबस्टर ने 61 और 49 रन बनाए, और उनके आखिरी दो विकेटों ने तस्मानिया को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।

मार्श की चोट ने बढ़ाई मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शुरू में एडिलेड के लिए उसी 13 सदस्यीय टीम को बनाए रखने की योजना बनाई थी। हालांकि, मार्श की फिटनेस एक चिंता का विषय बनी हुई है, खासकर तब जब उन्होंने तीन साल में एक गेम में सबसे अधिक ओवर फेंके हैं। पिछले सात महीनों में ऑलराउंडर की गेंदबाजी सीमित रही है, ऐसे में वेबस्टर के शामिल होने से ऑस्ट्रेलिया को आक्रमण को संतुलित करने के लिए एक विश्वसनीय विकल्प मिल गया है।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited