IND vs AUS: शेन वॉटसन की भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ये होंगे टीम इंडिया के 'X फैक्टर'

IND vs AUS Test Series 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने भविष्यवाणी की है कि कौन से वो भारतीय खिलाड़ी होंगे जो टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक्स फैक्टर साबित होंगे और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं।

शेन वॉटसन ने की भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर भविष्यवाणी (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2024
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शेन वॉटसन की भविष्यवाणी
  • वॉटसन ने बताया कौन होंगे टीम इंडिया के एक्स फैक्टर खिलाड़ी
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले हर बार की तरह, इस बार भी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। नवंबर में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर दोनों टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने टीम इंडिया को लेकर काफी बयान दिए। उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम लिए, जो ऑस्ट्रेलिया के घर में उनके लिए बड़ी परेशानी का सबब रहेंगे।
मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लॉन्च पर मंगलवार को वॉटसन ने कहा, "ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चमकने के लिए तैयार हैं, जो इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी। अगर ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह सही लय में रहे तो वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उनके घरेलू मैदान में बड़ी चुनौती बन सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास युवा यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ऐसे दो बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की कठिन परीक्षा ले सकते हैं। वॉटसन ने कहा, "भारतीय बल्लेबाज जैसी क्षमता से परिपूर्ण है उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई वजह है कि वो बिना कोई गलती किए तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव न बना सकें। हमने जायसवाल को ऐसा करते देखा है और पंत काफी पहले से ऐसे ही खेलते आए हैं।"
End Of Feed