VIDEO: कैमरन ग्रीन ने लिया अजिंक्य रहाणे का बेमिसाल कैच, यहां देखिए वीडियो

Cameron Green catch video: लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सभी दिग्गज बल्लेबाज पहली पारी में असफल रहे, लेकिन अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी का अंत कैमरन ग्रीन के एक बेमिसाल कैच के जरिए हुआ।

कैमरन ग्रीन का शानदार कैच

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023
  • अजिंक्य रहाणे ने खेली 89 रनों की शानदार पारी
  • कैमरन ग्रीन के शानदार कैच के हुए शिकार
IND vs AUS, WTC Final 2023, Cameron Green catch: आईपीएल खत्म हो चुका है, फॉर्मेट भी बदल चुका है, लेकिन लंदन में खेले जा रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में कुछ खिलाड़ी अभी भी अपना आईपीएल वाला फॉर्म बरकरार रखे हुए हैं। कुछ बल्लेबाजी में तो कुछ फील्डिंग और गेंदबाजी में भी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस खिताबी टेस्ट मैच की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स वाले फॉर्म को जारी रखते हुए तब 89 रनों की पारी खेली जब शीर्ष के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे। वहीं रहाणे आउट हुए मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कैमरन ग्रीन के एक शानदार कैच पर।
भारत अपनी पहली पारी में शीर्ष के सभी अहम विकेट गंवा चुका था, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ ऐसा खूंटा गाड़ा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी दंग रह गए। इन दोंनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। इस जोड़ी में मुख्य किरदार अजिंक्य रहाणे रहे जो तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे। वो सिर्फ 11 रन दूर थे, लेकिन तभी 62वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने गली दिशा में एक शॉट खेलने का प्रयास किया।
रहाणे का शॉट अच्छा था लेकिन कैमरन ग्रीन की फुर्ती और उनकी कद-काठी उससे भी बेहतर साबित हुई। ग्रीन ने शानदार अंदाज में डाइव लगाते हुए चंद सेकेंड में गेंद को अपने एक हाथ में थाम लिया और सभी दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे, आखिर कैच ही इतना जबरदस्त था।
End Of Feed