IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी, क्या रोहित सेना ढूंढ पाएगी हल

Cheteshwar Pujara on team india problem: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित सेना की सबसे बड़ी परेशानी का जिक्र किया है। पुजारा के मुताबिक भारत की बॉलिंग कुछ खास नहीं रही है और ये परेशानी का सबब बन सकती है।

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Cheteshwar Pujara on team india problem: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। तीन मैचों के बाद दोनों ही टीमें 1-1 पर खड़ी हैं। ऐसे में 26 दिसंबर 2024 से खेला जाने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट काफी अहम हो जाता है। इसे जो भी जीतेगा वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका के साथ-साथ सीरीज में भी बढ़त हासिल कर लेगा। ऐसे में इस महत्वपूर्ण मैच से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुमंत्र दे दिया है।

अगर भारत को MCG में जीत हासिल करनी है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पूरे दौरे में भारत की बल्लेबाजी खराब दिखी, लेकिन जसप्रीत बुमराह की बदौलत टीम ने शानदार गेंदबाजी की। जैसे-जैसे टीमें सीरीज के दूसरे हाफ में आगे बढ़ रही हैं, भारत की गेंदबाजी चिंता का विषय बनती दिख रही है। बुमराह ने बहुत अधिक लोड लिया है, इसलिए वे थक सकते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज का फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है। आकाश दीप ने भी GABBA में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

चेतेश्वर पुजारा ने जताई चिंता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत की गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई और कहा कि यह थोड़ी चिंता का विषय हो सकता है। पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि "मेरा पहला सबसे बड़ा सवाल और चिंता का मामूली कारण यह है कि भारतीय गेंदबाजी थोड़ी कमज़ोर दिख रही है। बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार हुआ है। शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की है, लेकिन मध्य क्रम और निचले मध्य क्रम ने ऐसा किया है।"

End Of Feed