IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुई चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

Cheteshwar Pujara in Border Gavaskar Series: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के हीरो रह चुके चेतेश्वर पुजारा की एक बार फिर से इस श्रृंखला में एंट्री हो चुकी है। भारतीय दिग्गज अब एक नई भूमिका में नजर आने वाला है जिसका आपने सोचा भी नहीं होगा।

Pujara icc

चेतेश्वर पुजारा (फोटो- ICC)

Cheteshwar Pujara in Border Gavaskar Series: भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच पर्थ के WACA स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों टीमों के बीच यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होगी। इस श्रृंखला से पहले चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हो गई है।

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कमेंटेटर के तौर पर हिस्सा लेंगे। वह इस सीरीज के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल होंगे। ये पहली बार होगा कि चेतेश्वर पुजारा को किसी सीरीज में कमेंट्री करते देखा जाएगा।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत के हीरो

भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2018/19 सीरीज में ऐतिहासिक जीत के पीछे चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान था। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।उन्होंने चार टेस्ट में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए। अगली सीरीज में वह बल्लेबाजी में भारतीय टीम की दीवार की तरह खड़े रहे। बल्लेबाज ने शरीर पर कई वार झेले और बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने दिए।

2023 के बाद से चल रहे बाहर

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेला था। उसके बाद से वह इस फॉर्मेट में टीम के लिए नहीं खेले हैं। उन्हें टीम से बाहर किए जाने के बाद शुभमन गिल ने नंबर 3 की जगह ली और इस फॉर्मेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अहम मौकों पर रन बनाए हैं।टेस्ट क्रिकेट में 800 से ज़्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यह भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी अनुपस्थिति से टीम में एक बड़ा खालीपन आ जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उनका रिकॉर्ड अच्छा है और वे इस सीरीज़ में अपनी टीम के लिए अहम होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited