IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हुई चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

Cheteshwar Pujara in Border Gavaskar Series: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के हीरो रह चुके चेतेश्वर पुजारा की एक बार फिर से इस श्रृंखला में एंट्री हो चुकी है। भारतीय दिग्गज अब एक नई भूमिका में नजर आने वाला है जिसका आपने सोचा भी नहीं होगा।

चेतेश्वर पुजारा (फोटो- ICC)

Cheteshwar Pujara in Border Gavaskar Series: भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच पर्थ के WACA स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों टीमों के बीच यह सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होगी। इस श्रृंखला से पहले चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हो गई है।

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कमेंटेटर के तौर पर हिस्सा लेंगे। वह इस सीरीज के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल में शामिल होंगे। ये पहली बार होगा कि चेतेश्वर पुजारा को किसी सीरीज में कमेंट्री करते देखा जाएगा।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में जीत के हीरो

भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2018/19 सीरीज में ऐतिहासिक जीत के पीछे चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान था। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।उन्होंने चार टेस्ट में 74.42 की औसत से 521 रन बनाए। अगली सीरीज में वह बल्लेबाजी में भारतीय टीम की दीवार की तरह खड़े रहे। बल्लेबाज ने शरीर पर कई वार झेले और बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने दिए।

End Of Feed