IND vs AUS: नहीं सुधर रही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, अब रवींद्र जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस पर छिड़ा विवाद

Ravindra Jadeja Press Conference: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में एक बार फिर से विवाद छिड़ गया है। विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा रवींद्र जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं और भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर को टार्गेट किया जा रहा है।

रवींद्र जडेजा प्रेस कांफ्रेंस पर विवाद (फोटो- X)

Ravindra Jadeja Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने प्रेस कांफ्रेंस की जो कि सिर्फ भारतीय पत्रकारों के लिए थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी घूस गए लेकिन कोई भी सवाल नहीं पूछ पाए। इसके बाद से कैरैबियाई पत्रकारों ने बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग शुरू कर दी है।

इस विवाद की जड़ पहले की एक घटना में है। गुरुवार को भारतीय टीम ब्रिसबेन से मेलबर्न पहुंची। एयरपोर्ट पर विराट कोहली की चैनल 7 के एक रिपोर्टर से तीखी नोकझोंक हुई। इसमें ऐसा लग रहा था कि रिपोर्टर कोहली के बच्चे का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है। कोहली ने इस दखल का कड़ा विरोध किया और उनसे निजी पलों को रिकॉर्ड न करने के लिए कहा। ऐसा लगता है कि इस टकराव ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को नाराज कर दिया, जिसने उनके बाद के व्यवहार को और भड़का दिया।

जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर छिड़ा विवाद

MCG में भारत के पहले अभ्यास सत्र के बाद, रवींद्र जडेजा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। बीसीसीआई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्पष्ट रूप से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर करने वाले भारतीय पत्रकारों के लिए था। इसके बावजूद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया टीम ने बिना किसी पूर्व समन्वय के ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को आमंत्रित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, जिनमें से कई ने हिंदी में सवाल पूछे। हालांकि, सीमित समय के कारण कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया।

End of Article
Ankan Kar author

अंकन कर बतौर खेल पत्रकार के रूप में 10 साल देश के बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं। एमएस धोनी के फ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed