'मैं झूकेगा नहीं' हार के बाद नागपुर में दिखा David Warner का पुष्पा अवतार, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड प्यार किसी से छिपा नहीं है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में जहां ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा वहां भी वॉर्नर एक अलग मूड में नजर आए। उनका यह बॉलीवुड अवतार सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

डेविड वॉर्नर पुष्पा अवतार

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड से लगाव किसी से छिपा नहीं है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गानों और डायलॉग पर रील बनाते नजर आते हैं। उनका यही प्यार नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन पर भी दिखा, जहां ऑस्ट्रेलिया को 3 दिन में ही करारी हार का सामना करना पड़ा। नागपुर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन के अंतर से हराया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन के जवाब में 400 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 91 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल की।

संबंधित खबरें

नागपुर में वॉर्नर का 'पुष्पा' अवतार इस मैच के दौरान फैंस ने डेविड वॉर्नर से पुष्पा के आइकॉनिक सीन दोहराने की बात की और वॉर्नर ने उन्हें निराश नहीं किया। वॉर्नर ने ड्रेसिंग रूम से फिल्म पुष्पा का 'मैं झूकेगा नहीं' वॉर्नर का यह स्टेप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा कि वॉर्नर कभी भी एंटरटेन करने से नहीं चूकते हैं। इसके अलावा वॉर्नर का फील्डिंग करते हुए एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह डांस करते नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed