IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बताया बुमराह का डटकर सामना करने का तरीका
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी मे खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जसप्रीत बुमराह का सामना करने का तरीका बता दिया है.

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
IND vs AUS: युवा सैम कोंस्टास की तारीफ करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों से फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उसी की तरह आक्रामक मानसिकता के साथ उतरने का अनुरोध किया।
उन्नीस वर्ष के कोंस्टास ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 65 गेंद में 60 रन बनाये । आस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 184 रन से जीता ।वॉर्नर ने एएपी से कहा कि 'यह बहुत खास था । लोग उसकी आलोचना भी करेंगे । लेकिन यह उसका स्वाभाविक खेल है और वह ऐसे ही खेलेगा।बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ आपको यह करना ही होगा । उन्होंने दूसरी पारी में बुमराह के लिये थर्डमैन और फाइन लेग पर फील्डर लगाया था । उसके लिये यह टेस्ट अच्छा अनुभव रहा ।’’
वॉर्नर ने अन्य खिलाड़ियों को दी सलाह
कोंस्टास ने प्रधानमंत्री एकादश के लिये खेलते हुए भारत के खिलाफ 97 गेंद में 107 रन बनाये थे और एमसीजी पर भारत ए के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली थी ।वॉर्नर ने कहा कि 'प्रधानमंत्री एकादश के लिये उसकी पारी ने साबित कर दिया था कि वह प्रतिभाशाली ही नहीं , बहादुर भी है।वह शीर्षक्रम में इतना बेखौफ खेल रहा था । जो खिलाड़ी 50 टेस्ट खेल चुके हैं, उन्हें भी ऐसे साहसिक बल्लेबाजी करनी चाहिये थी । उन्हेंभी क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने चाहिये थे।'
बुमराह के परफॉरमेंस से गदगद हुए वॉर्नरइस श्रृंखला में 30 विकेट ले चुके बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ आप यही उम्मीद करेंगे कि आखिरी टेस्ट में वह इसी लय में नहीं रहे ।वह जीनियस है । उसका रिकॉर्ड शानदार है ।उस पर दबाव बनाना बहुत कठिन है । ‘उज्जी’ (उस्मान ख्वाजा) पहले स्पैल में उसकी दो गेंद खेल सका । बल्लेबाजों को उसके सामने किस्मत की भी जरूरत होती है।वह खुशकिस्मत रहा कि अर्धशतक बनाया । उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में भी वह इस तरह से खेलेगा क्योंकि सिडनी में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया IPL में गुजरात के खिलाफ अपने ही घर में क्यों मिली हार

KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

KKR vs SRH Dream11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

Who Will Win Today IPL Match Prediction, KKR vs SRH Win Probability 3 Apr 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited