IND vs AUS Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
IND vs AUS Dream11 Prediction, India vs Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को सिडनी में खेला जाएगा। इस मुकाबले को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी। मैच से पहले यहां चुनें ड्रीम इलेवन टीम।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)
IND vs AUS Dream11 Prediction, India vs Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है। एक और हार टीम इंडिया के लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी जीत दर्ज कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ-साथ WTC फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी।
पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है। टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए सिडनी टेस्ट में जीत के साथ श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार की दरकार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल के टिकट से केवल एक जीत दूर है।
भारत को जीत से नीचे कुछ नहीं चाहिए
मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद अब सिडनी में टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। जीत एकमात्र विकल्प है जिससे टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस में बनी रह सकती है जोकि जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची
इस सीरीज में सीनियर बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा की जगह भी प्लेइंग इलेवन में बनते नहीं दिख रही है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती है। शुभमन गिल का खेलना तय है जबकि गेंदबाजी में आकाशदीप के चोटिल होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को एंट्री मिल सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरेगी। उसने फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह युवा खिलाड़ी को मौका दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की ड्रीम इलेवन टीम (IND vs AUS Dream 11 Team)
विकेटकीपर- ध्रुव जुरेल
बैटर- स्टीव स्मिथ, शुभमन गिल, विराट कोहली, मार्नस लाबुशेन
ऑलराउंडर- नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,
गेंदबाज- पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह, स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क
कप्तान- पैट कमिंस
उप-कप्तान- जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन-यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर),नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज,हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन- सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Video: 10वें नंबर की बैटर की तरह..' बुमराह-कोहली ने मिलकर लिए कोंस्टास के मजे, यशस्वी ने भी नहीं छोड़ी कसर
Jasprit Bumrah injured: स्टेडियम छोड़ अस्पताल के लिए रवाना हुए जसप्रीत बुमराह, सिडनी टेस्ट से बाहर होने का खतरा
मैं कहीं नहीं जा रहा हूं...रोहित ने संन्यास की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, नए रोल में आए नजर
Rohit Sharma Interview: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को दिया विराम, सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर किया बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited