IND vs AUS T20 World Cup 2024 Dream11 Prediction, Super 8: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां चुने अपनी आज कि बेस्ट ड्रीम11 टीम

IND vs AUS Dream11 in hindi, India vs Australia Dream11 T20 World Cup Dream11 Prediction Today Match: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में सोमवार (24 जून 2024) की रात में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले देखें अपनी परफेक्ट Ind vs Aus ड्रीम 11। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की सर्वश्रेष्ठ Dream11 Predication और फैंटेसी क्रिकेट टीम के बारे में जानेंगे।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

मुख्य बातें
  • Dream11 Team भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा Ind vs Aus मैच आज
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 टीम


IND vs AUS Dream11 Prediction Todays Match in hindi, India vs Australia Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में आज (24 जून 2024) दो धाकड़ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में विजयी रथ पर सवार टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। टीम इंडिया के पास वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबले में टीम को जीत मिली है। टीम 4 अंक और 2.425 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम को दो मुकाबले में से एक मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 2 अंक और 0.223 नेट रनरेट के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।

IND vs AUS हेड टू हेड Today Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 फॉर्मेंट में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। भारत को 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां भी टीम इंडिया आगे है। भारत को 4 मुकाबले में और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।

सालव‍िजेताउपव‍िजेतामेजबान
2007भारतपाकिस्तानसाउथ अफ्रीका
2009पाकिस्तानश्रीलंकाइंग्लैंड
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेल‍ियावेस्टइंडीज
2012वेस्टइंडीजश्रीलंकाश्रीलंका
2014श्रीलंकाभारतबांग्लादेश
2016वेस्टइंडीजइंग्लैंडभारत
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडयूएई-ओमान
2022इंग्लैंडपाकिस्तानऑस्ट्रेलिया
End Of Feed