IND vs AUS: डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले कोंस्टास के पिता का खुलासा, एक छोटी से गलती ने बेटे को बना दिया स्टार

Sam Konstas In IND vs AUS 4th TEST: ऑस्ट्रेलिया के लिए मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक के साथ करियर का आगाज किया। कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने में भी कोई परेशानी नहीं हुई जिसके लिए उनके पिता को श्रेय दिया जा सकता है जिन्होंने बचपन में ट्रेनिंग के दौरान एक छोटी सी गलती कर दी थी।

सैम कोंस्टास (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच
  • सैम कोंस्टास ने पहले ही मैच में लगाया अर्धशतक
  • सैम के पिता ने बेटे से जुड़ा बड़ा खुलासा किया

Sam Konstas In IND vs AUS 4th Test: सैम कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई जिसके लिए उनके पिता को श्रेय दिया जा सकता है जिन्होंने बचपन में ट्रेनिंग के दौरान एक छोटी सी गलती कर दी थी।

कोंस्टास ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया जिसकी चर्चा लंबे समय तक होती रहेगी क्योंकि उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में 65 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा पर चल रही लोगों की चर्चा को सही साबित कर दिया।

कोंस्टास के रन जुटाने से कहीं ज्यादा नयी गेंद से विश्व स्तरीय गेंदबाज बुमराह का सामना करने की उनकी निडरता ने विशेषज्ञों को उनकी प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया।

End Of Feed