IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला जसप्रीत बुमराह का तोड़, पूर्व क्रिकेटर ने दिया गुरुमंत्र
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मेजबान टीम को परेशान करके रख दिया है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों गुरुमंत्र दे दिया है।
जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)
IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह दी है कि वे भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सफल होने के लिए स्ट्राइक रोटेट करने और मजबूत डिफेंस पर ध्यान केंद्रित करें।कैटिच ने कहा कि बुमराह शायद ही कभी ढीली गेंद फेंकते हैं इसलिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपने दृष्टिकोण में रणनीतिक रूप से अच्छा होना चाहिए।
कैटिच ने ‘एसईएन 1116’ से कहा, ‘‘मुझे पता है कि सभी बातें अधिक सकारात्मक इरादे के बारे में हैं और मुझे लगता है कि यह सब ठीक है और यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसका उन्हें ध्यान रखना चाहिए। लेकिन बुमराह जैसे खिलाड़ी के खिलाफ इरादा सिर्फ उन्हें चौके मारने के बारे में नहीं है क्योंकि वह बहुत खराब गेंद नहीं फेंकता।इसलिए उस इरादे का एक बड़ा हिस्सा स्ट्राइक रोटेट करने और बहुत अच्छे डिफेंस में सक्षम होना चाहिए क्योंकि यदि आप दसवें ओवर के बाद वहां नहीं हैं तो आप किसी भी इरादे से नहीं खेल पाएंगे। यह इन सभी खिलाड़ियों के लिए चुनौती है।’’
टॉप ऑर्डर को सतर्क रहने की जरूरत- कैटिच
अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए कैटिच ने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का संदर्भ दिया जहां मेजबान टीम ने आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश की लेकिन अंततः अपने विकेट खो दिए।उन्होंने कहा, ‘‘हमने ब्रिसबेन में दूसरी पारी में इसे देखा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेहद सकारात्मक इरादे के साथ उतरे और अधिक तेजी से रन बनाने की कोशिश की और देखिए क्या हुआ, कुछ ही समय में 80 रन पर सात विकेट गंवा दिए।गाबा के विकेट पर दरारें पड़ने लगी थीं और सीम पर गिरकर घूमने वाली लाल गेंद के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं होता।शीर्ष क्रम को बहुत सावधान रहना होगा कि उन्हें पारी को आगे कैसे बढ़ाना है क्योंकि वह बहुत अच्छा है।’’
बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह किशोर सैम कोंस्टास पर भरोसा किया है जिन्हें श्रृंखला से पूर्व पहली बार टीम में शामिल किया गया था।कैटिच ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि युवा खिलाड़ी (कोंस्टास) में बहुत क्षमता है लेकिन यह एक चुनौती होगी क्योंकि दुनिया भर में बहुत कम खिलाड़ी इस तरह की गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच है मनमुटाव? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया सटीक जवाब
खराब प्रदर्शन करने वालों की अब खैर नहीं! BCCI तैयार कर रहा सजा देने का मास्टर प्लान
EXPLAINED: क्या क्रिकेट मैच के बीच में बदली जा सकती है पिच? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
Kapil Dev vs Yograj Singh: 'वो है कौन ..' योगराज सिंह के 'जान से मारने' वाले बयान पर कपिल देव के रिएक्शन ने मचाई खलबली
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में रोहित की एंट्री, मुंबई के लिए खेल सकते हैं रणजी मैच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited