IND vs AUS Head to Head: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज, आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप के सुपर-8 राउंड के अहम मुकाबले में आमना-सामना होगा। जानिए क्रिकेट जगह की दो धाकड़ टीमों के बीच कैसी रही है सबसे छोटे फॉर्मेट में भिड़ंत?

ind vs aus head to head in t20 world cup.
मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में होगी 32वीं भिड़ंत
  • न्यूट्रल वेन्यू में दोनों टीमों के बीच रही है बराबरी
  • टी20 विश्व कप में भारत का रहा है पलड़ा भारी
सेंट लुसिया: टी20 विश्व कप का सुपर-8 राउंड भी अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। सुपर-8 राउंड के आखिरी दो मुकाबलों से टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की दो टीमों का निर्णय होना है। पहले मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत सेंट लुसिया के डेरन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में होगी। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर भारतीय टीम उसे पटखनी देने में सफल होती है और अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देती है तो साल 2021 की चैंपियन टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

India vs Australia Head to Head T20 World Cup Records

मैचपरिणामजीतने वाली टीमहारने वाली टीमजीत का अंतरउच्चतम स्कोर (टीम)न्यूनतम स्कोर (टीम)
2007भारत जीताभारतऑस्ट्रेलिया15 रन188 (ऑस्ट्रेलिया)135 (ऑस्ट्रेलिया)
2010ऑस्ट्रेलिया जीताऑस्ट्रेलियाभारत49 रन184 (ऑस्ट्रेलिया)135 (ऑस्ट्रेलिया)
2012ऑस्ट्रेलिया जीताऑस्ट्रेलियाभारत9 विकेट184 (ऑस्ट्रेलिया)86 (भारत)
2014भारत जीताभारतऑस्ट्रेलिया73 रन159 (भारत)86 (भारत)
2016भारत जीताभारतऑस्ट्रेलिया6 विकेट161 (भारत)160 (ऑस्ट्रेलिया)

टीम इंडिया का है टी20 में दबदबा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में भिड़ंत साल 2007 से हो रही है। दोनों के बीच पहला मुकाबला टी20 विश्व कप 2007 में खेला गया था। उसके बाद से अबतक दोनों के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें से 19 मैच में टीम इंडिया और 11 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
End Of Feed