BGT 2024: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वार्नर की टेस्ट वापसी के सख्त खिलाफ हैं दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई, जानिए क्या है वजह

David Warner Can Return for Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज नवंबर में होगा। इस मुकाबले की चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर संन्यास से वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली वॉर्नर के वापसी को लेकर सख्त खिलाफ हैं।

डेविड वॉर्नर। (फोटो- David Warner Twitter)

David Warner Can Return for Border Gavaskar Trophy: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली ने कहा है कि वह डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट से वापसी करके भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को भविष्य के खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए। वॉर्नर ने इस साल जून में पुरुषों के टी20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा था कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए संन्यास से वापसी करने के लिए तैयार हैं और इस बारे में उन्होंने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को मैसेज भी किया है।

हीली ने एसईएन रेडियो पर कहा, "नहीं (वॉर्नर की वापसी पर)...अगर आपको ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना है, तो आपको पूरी तरह से खेल के रास्ते पर चलने की प्रतिबद्धता दिखानी होगी। और ऑस्ट्रेलिया को अपने भविष्य पर ध्यान देना होगा। क्या हमें युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए या किसी और को?" हीली ने कहा कि उन्हें पता चला है कि वॉर्नर ने बैगी ग्रीन को फिर से पहनना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह जानना चाहते हैं कि यह मामला कैसे हुआ। क्या यह सिर्फ मीडिया में कोई सवाल था, जिसका वॉर्नर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, या फिर वह वाकई गंभीर थे?

ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने वाले दूसरे खिलाड़ी की तलाश है। स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर की अनुपस्थिति में यह भूमिका निभाई थी। अब फिर से नंबर चार पर खेलेंगे। हीली का सुझाव है कि वह मिच मार्श को ओपनर के रूप में देखना पसंद करेंगे और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस को छठे नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहेंगे। हीली ने कहा, "मैं मिच मार्श को ओपनिंग के लिए चुनूंगा और जोश इंग्लिस को छठे नंबर के लिए क्योंकि इंग्लिस ने लगातार दो शतक बनाए हैं, फिर हम उन्हें क्यों नहीं चुन रहे हैं? इंग्लिस को नजरअंदाज करना सही नहीं है।"

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed