IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने गेंदबाजों को दी खतरनाक सलाह, विराट के शरीर पर निशाना लगाओ
IND vs AUS Test Series 2024: पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके देश के तेज गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंट फुट पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके ‘शरीर पर निशाना बनाना’ शामिल है।
विराट कोहली (AP)
- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2024
- इयान हीली ने दी अपने गेंदबाजों को खतरनाक सलाह
- विराट कोहली के शरीर को किया जाए टारगेटः हीली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके देश के तेज गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके ‘शरीर पर निशाना बनाना’ शामिल है।
कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में केवल दो शतक और 11 अर्धशतक लगाये हैं।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हालांकि शानदार प्रदर्शन किया है। इस देश में उन्होंने 54 के औसत से रन बनाये है। हीली ने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी से कोहली पर दबाव बनाने की सलाह दी।
हीली ने ‘एसईएन रेडियो’ को बताया, ‘‘पहला ‘मैचअप’ जो मैं देख रहा हूं वह यह है कि हमारे तेज गेंदबाज विराट कोहली को कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें उनके फ्रंट पैड को लगातार निशाना बनाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह फ्रंट फुट का काफी इस्तेमाल करता है और वहां से गेंद को कही भी खेल सकता है। वह फ्रंट फुट के इस्तेमाल से गेंद को ऑफ साइड के स्क्वायर के साथ लेग साइड में भी खेल सकता है। उसके पास इस तरह की गेंदों पर रक्षात्मक रवैया अपनाने की भी क्षमता है। वह लय हासिल करने के लिए आतुर होगा और हमारे गेंदबाजों शायद फ्रंट पैड को निशाना बना सकते हैं।’’
ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 टेस्ट में लगभग 4500 रन बनाने वाले हीली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को हालांकि इस रणनीति को ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिये क्योंकि इससे वह हमारी योजना को समझ जायेंगे। हीली ने कहा, ‘‘ उन्हें हर गेंद पर ऐसा नहीं करना चाहिये क्योंकि कोहली इसके आदी हो जायेंगे। अगर यह योजना कारगर नहीं होती है तो उन्हें कोहली के शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करनी चाहिये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की गेंदबाजी में शॉट लेग पर क्षेत्ररक्षक रखकर उस पर दबाव बनाना चाहिये। वह ऐसे में दबाव से निपटने के लिए पुल शॉट का इस्तेमाल करेंगे जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है।’’ हीली ने कहा, ‘‘ ऐसे में हमारा दूसरा विकल्प उनके शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करना हो सकता है।’’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IPL 2025: दिल्ली ने रिटेन नहीं किया, तो अब ऋषभ पंत ने पहली बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से बेहतर बल्लेबाज बनकर निकलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रवि शास्त्री को पूरा भरोसा
FIP Promotion India Padel Open: तेजी से लोकप्रिय होते खेल पैडल का भारत में होगा आगाज, इंडिया पैडल ओपन का मंच तैयार
Aaj ka Toss koun Jeeta SL vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
IND vs AUS: कोहली या पंत नहीं, ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का एक्स फेक्टर, ट्रेविस हेड ने बताया नाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited