Ind vs Aus: अश्विन और जडेजा के सामने ऑस्ट्रेलिया का सरेंडर, भारत ने पारी और 132 रन से जीता नागपुर टेस्ट

Ind vs Aus: भारत ने 3 दिन में नागपुर टेस्ट जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भारतीय गेंदबाजों के सामने केवल 91 रन पर ढेर हो गई और भारत ने पारी और 132 रन से यह जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारत ने 4 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

विकेट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन

भारत ने 3 दिन में ही नागपुर टेस्ट पारी और 132 रन से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने लाचार नजर आई और केवल 91 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 25 रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

भारत की पहली पारी 400 पर सिमटीइससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन के जवाब में 400 रन बनाए और कंगारू के खिलाफ 223 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रन की पारी खेली। भारत की इस पारी में नीचले क्रम के बल्लेबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 240 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया की तरफ से आखिरी 3 विकेट ने 160 रन जोड़े।

संबंधित खबरें

स्पिन के सामने ऑस्ट्रेलिया का सरेंडरऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल 7 रन के स्कोर पर अश्निन ने ख्वाजा को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 20 में से 16 विकेट स्पिन गेंदबाजों को दिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed