Ind vs Aus: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा
Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीत लिया है। यह चौथा मौका है जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया है। आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन था तब दोनों कप्तानों की सहमति से मुकाबला ड्रॉ पर खत्म कर लिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन बिना नुकसान के 3 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष
भारत ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी और उसे उम्मीद थी कि आखिरी दिन गेंदबाद कुछ चमत्कार करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को बचा लिया। मैच खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 63 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले ट्रेविस हेड ने 90 रन की शानदार पारी खेली।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरॉन ग्रीन के 114 और उस्मान ख्वाजा के 180 रन की पारी के दम पर 480 रन का स्कोर खड़ा किया। दोनों ने भारत में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41 रन की पारी खेली।
भारत का करारा जवाब
बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर का मजबूती से जवाब दिया। टीम इंडिया ने विराट कोहली के 186 और शुभमन गिल के 128 रन की पारी के दम पर 571 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भी दिखा ऑस्ट्रेलिया का दम
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे। आखिरी सेशन का खेल चल रहा था, जब दोनों कप्तानों की सहमति से मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
भारत ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ़ होने के साथ ही टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत ने दिल्ली टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था, जबकि नागपुर में उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited