Ind vs Aus: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीत लिया है। यह चौथा मौका है जब टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया है। आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन था तब दोनों कप्तानों की सहमति से मुकाबला ड्रॉ पर खत्म कर लिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन बिना नुकसान के 3 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष

भारत ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी और उसे उम्मीद थी कि आखिरी दिन गेंदबाद कुछ चमत्कार करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को बचा लिया। मैच खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 63 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले ट्रेविस हेड ने 90 रन की शानदार पारी खेली।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

End Of Feed