Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs AUS Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Rohit Sharma vs Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज (14 दिसंबर 2024) से शुरू हो रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में उतरी।

Aaj ka toss kaun jeeta.

आज का टॉस कौन जीता

Who Won The Toss Today, IND vs AUS, India vs Australia 3rd Test Match Toss Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज (14 दिसंबर 2024) से खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ब्रिसबेन स्थित द गाबा (Gabba Pitch Report) में किया जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट में बढ़त लेने के लिए बेताब हैं। इस मैच में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में है। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 109 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 46 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि भारतीय टीम ने 33 बार ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सफलता हासिल की। एक मैच टाई रहा और 29 मैच ड्रॉ भी रहे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों की बात करें, तो यहां पर अब तक दोनों टीमों के बीच 54 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें 31 बार ऑस्ट्रेलियाई विजयी रहा, वहीं टीम इंडिया सिर्फ 10 बार मेजबान टीम को उसके घर में मात दे पाई है। यहां 13 मैच ड्रॉ रहे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम ( IND vs AUS 3rd Test Match Toss Time)

- 5:20 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया स्टेडियम (IND vs AUS 3rd Test Match Venue)

- गाबा स्टेडियम, ब्रिसबेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉस विजेता का नाम( IND vs AUS 3rd Test Toss Winner)

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में टॉस के विजेता का नाम अपडेट किया जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट टीमें (Australia and India Test Squads)

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम : पैट कमिंस (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी और स्कॉट बोलैंड।

भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान, पहले टेस्ट में कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited