IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज, जानिए इंदौर में किसका पलड़ा है भारी

IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 24 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैदान पर किसका पलड़ा भारी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड।

IND vs AUS Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे का रोमांचक जारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 24 सितंबर को खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत कर टीम इंडिया के खिलाफ लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर लिया था। लेकिन, जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत कर मुकाबले पर कब्जा जमाया। इसी जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मुकाबले से पहले देखते हैं कि इंदौर के मैदान पर दोनों टीमों का कैसा है जीत रिकॉर्ड।

होलकर स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर के होलकर स्टेडियम में वनडे मुकाबले के लिए दूसरी बार आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें 24 सितंबर 2017 को आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। वहीं, 1980 से अभी तक वनडे में दोनों टीमें 147 बार आपस में भिड़ चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया को 55 मुकाबले में और ऑस्ट्रेलिया को 82 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 10 मुकाबलों का परिणाम नहीं निकल सका है।

इस सान 5वीं बार आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023 में वनडे फॉर्मेट में रविवार को पांचवीं बार आमने-सामने होंगे। इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 17 मार्च 2023 को पहली बार आमने-सामने हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी। इसके बाद लगातार दो मैच में टीम का हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, भारतीय टीम ने मोहाली में 22 सितंबर को खेले गए मुकाबले में हार पर ब्रेक लगाई।

End Of Feed