IND vs AUS: 'अगर वो कप्तान नहीं होते तो..' मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद इरफान पठान ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है। रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में इरफान पठान ने भी रोहित पर निशाना साधा है।

Rohit Sharma sad test ap

रोहित शर्मा टेस्ट (फोटो- AP)

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री तथा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण किया, जिसमें खास तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ध्यान केंद्रित किया गया।

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, रवि शास्त्री ने मौजूदा सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा: "विराट ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। वह जिस तरह से आउट हो रहे हैं, उससे वह निराश होंगे क्योंकि ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव करने से उनकी आउटिंग में समानता है। वह उन गेंदों को छोड़ सकते थे।''

दोनों सीनियर खिलाड़ी खरे नहीं उतरे- इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, इरफ़ान पठान ने विराट कोहली के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा: "दोनों सीनियर (रोहित और विराट) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वे अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वे गलतियां कर रहे हैं। विराट कोहली का शॉट- यह न तो पहली बार है और न ही आखिरी बार। वे ऑफ़ स्टंप के बाहर ड्राइव करने का मोह नहीं छोड़ रहे हैं। वे कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। हर कोई यही बात कह रहा है। विराट कोहली भी यह जानते हैं। हम सभी उनके अनुशासन के बारे में बात करते हैं- वे उस अनुशासन को मैदान पर क्यों नहीं ला सकते?"

तो रोहित हो जाते प्लेइंग 11 से बाहर

इरफान ने रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म का भी विश्लेषण करते हुए कहा, "एक खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं - फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान हैं, इसलिए वह खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते, तो शायद वह अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक तय टीम होती। केएल राहुल शीर्ष पर खेल रहे होते। जायसवाल होते। शुभमन गिल होते। अगर हकीकत की बात करें, तो जिस तरह से वह बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, उसे देखते हुए शायद उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं होती। लेकिन क्योंकि वह कप्तान हैं, और आप अगला मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में बने रहते हैं। लेकिन उनका फॉर्म बहुत खराब है। यहां तक कि भारत में भी, यहां आने से पहले भी, वह रन नहीं बना रहे थे, और उन्होंने अभी भी रन नहीं बनाए हैं।''

इरफ़ान ने कहा,''जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, तो यह बहुत निराशाजनक दृश्य होता है। क्योंकि जब भी मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, तो मैं हमेशा उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। चाहे वह टेस्ट हो क्रिकेट या एक दिवसीय क्रिकेट, लेकिन अब, उसका फॉर्म, जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, चाहे वह उसकी मानसिकता हो या उसके शरीर के साथ समन्वय, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं देख सकता।''

सिडनी टेस्ट हो सकता है रोहित का आखिरी मौका

रोहित शर्मा पर लगातार खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास का भी दबाव बन रहा है। कई फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स ने भी उन्हें करियर का अंत करने की बात कही है। हालांकि रोहित ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन ऐसा लगता है कि सिडनी टेस्ट उनका आखिरी मौका हो सकता है।

(IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited