IND vs AUS: 'अगर वो कप्तान नहीं होते तो..' मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद इरफान पठान ने रोहित शर्मा पर साधा निशाना

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है। रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में इरफान पठान ने भी रोहित पर निशाना साधा है।

रोहित शर्मा टेस्ट (फोटो- AP)

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री तथा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण किया, जिसमें खास तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर ध्यान केंद्रित किया गया।

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, रवि शास्त्री ने मौजूदा सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा: "विराट ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। वह जिस तरह से आउट हो रहे हैं, उससे वह निराश होंगे क्योंकि ऑफ स्टंप के बाहर ड्राइव करने से उनकी आउटिंग में समानता है। वह उन गेंदों को छोड़ सकते थे।''

दोनों सीनियर खिलाड़ी खरे नहीं उतरे- इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर विशेष रूप से बात करते हुए, इरफ़ान पठान ने विराट कोहली के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा: "दोनों सीनियर (रोहित और विराट) उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वे अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। वे गलतियां कर रहे हैं। विराट कोहली का शॉट- यह न तो पहली बार है और न ही आखिरी बार। वे ऑफ़ स्टंप के बाहर ड्राइव करने का मोह नहीं छोड़ रहे हैं। वे कई सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। हर कोई यही बात कह रहा है। विराट कोहली भी यह जानते हैं। हम सभी उनके अनुशासन के बारे में बात करते हैं- वे उस अनुशासन को मैदान पर क्यों नहीं ला सकते?"

End Of Feed