IND vs AUS: 'क्या ऐसे सीनियर्स की जरूरत है?' हार के बाद विराट कोहली पर गरजे इरफान पठान

Irfan Pathan targets Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और उनके भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसी बीच इरफान पठान ने विराट की जगह पर ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।

विराट कोहली (फोटो- AP)

Irfan Pathan targets Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान को लगता है कि अब समय आ गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन विराट कोहली की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दे। गौरतलब है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी अपना खराब फॉर्म जारी रखा, जिसमें उन्होंने पांच मैचों (9 पारियों) में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक शतक भी शामिल है।

अपने खराब प्रदर्शन के बाद इरफान पठान ने स्टार भारतीय बल्लेबाज की कड़ी आलोचना की और पहली पारी में उनके खराब औसत को उजागर किया। उन्होंने कोविड के बाद के दौर में कोहली के घटते हुए आंकड़ों का भी जिक्र किया और कहा कि नियमित मौकों पर एक युवा खिलाड़ी भी 25-30 के बीच औसत बना सकता है।

क्या टीम सीनियर खिलाड़ी से ये चाहती है?- इरफान पठान

स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए इरफान पठान ने कहा कि “2024 में, पहली पारी में जहां खेल सेट है, विराट कोहली का औसत सिर्फ 15 है। अगर हम पिछले पांच सालों में उनके नंबर निकाल दें, तो उनका औसत 30 भी नहीं है। क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी से यही चाहती है? उनके बजाय, आप एक युवा खिलाड़ी को नियमित मौके दें, उसे तैयार होने का समय दें, भले ही वह 25-30 का औसत बना सकता है। क्योंकि हम यहां टीम के बारे में बात कर रहे हैं, न कि व्यक्तियों के बारे में,”

End Of Feed