IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में भी क्या केएल और यशस्वी ही करेंगे ओपनिंग? प्रेक्टिस सेशन से मिला बड़ा हिंट

Team India batting combination in Gabba Test: एडिलेड टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन ब्रिस्बेन टेस्ट पर लग गई है। भारत ने प्रेक्टिस सेशन शुरू कर दिया है जिसमें टीम के ओपनिंग कांबिनेशन को लेकर एक बेहद बड़ा हिंट मिल गया है।

Yashasvi Jaiswal KL Rahul

यशस्वी जायसवाल केएल राहुल (फोटो- AP)

Team India batting combination in Gabba Test: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आराम का फैसला किया वहीं भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट गई।रतीय टीम ने मंगलवार, 10 दिसंबर को सीधे अभ्यास शुरू कर दिया। रोहित शर्मा की अगुआई में पूरी टीम एडिलेड ओवल में मौजूद थी और उन्होंने जमकर अभ्यास किया। भारतीय अभ्यास से कई बातें सामने आईं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण यह थी कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में भी ओपनिंग करते रह सकते हैं।

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडकास्टर ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पहले बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम के बाकी खिलाड़ी आए, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत शामिल हैं। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि रोहित शर्मा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे, ताकि केएल राहुल को ओपनर की जगह मिल सके।

ऋषभ पंत को लगी चोट

भारत को नेट्स के दौरान थोड़ी परेशानी भी हुई, जब ऋषभ पंत के हेलमेट पर बाउंसर लग गई। पंत को ट्रेनिंग रोकनी पड़ी और टीम के मेडिकल स्टाफ ने उनका इलाज किया। केएल राहुल और विराट कोहली, जो बगल के नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे, पंत को देखने के लिए अपनी ट्रेनिंग रोक दी।हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि पंत टीम के साथ जाने के बाद नेट्स में वापस बल्लेबाजी करने चले गए।

विराट कोहली ने बैकफुट गेम पर किया काम

ब्रॉडकास्टर ने बताया कि विराट कोहली ने एडिलेड नेट्स में अपने बैकफुट गेम पर काम किया। बता दें कि विराट कई बार फ्रंट फ़ुट पर दबाव डालते हुए और गेंद को किनारे से स्लिप में ले जाते हुए आउट हो चुके हैं और ऐसा लगता है कि वह इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited