LIVE

IND vs AUS U19 Final Highlights: भारत को 79 रन से हरा चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS U19 Final Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से जीत दर्ज करते हुए चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के सामने जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य था,लेकिन पूरी टीम केवल 174 रन बनाकर ढेर हो गई। 1998 के बाद ऐसा हुआ है जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है।

IND vs AUS U19 Final Highlights: भारत को 79 रन से हरा चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS U19 Final Highlights: भारत को 79 रन से हरा चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS U19 Final Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। भारत के सामने जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.5 ओवर में केवल 174 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 47 रन की पारी आदर्श सिंह ने खेली। आदर्श के अलावा मुरुगन अभिषेक ने 56 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर एक साहसिक कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माहली बियर्डमैन और रैफ मैकमिलन ने 3-3 विकेट चटकाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 254 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 55 रन की पारी हरजास सिंह ने खेली। हरजास के अलावा कप्तान ह्यू वेबगेन ने 48 और आखिर में ओलिवर पिएके ने तेजी से 46 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज राज लिंबानी रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। इनके अलावा नमन तिवारी ने 2 और सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट लिया।

Watch India Vs Australia U19 Final Live Score Streaming Online Here

Feb 11, 2024 | 09:10 PM IST

IND vs AUS U19 Final LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बनी वर्ल्ड चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल जीत लिया है। भारत के सामने 254 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 174 रन बनाकर ढेर हो गई।
Feb 11, 2024 | 07:48 PM IST

IND vs AUS U19 Final LIVE Score: भारत की मुश्किल बढ़ते जा रही है

95 रन के भीतर भारत ने 6 विकेट खो दिए हैं। अब यहां से जीत पाना मुश्किल लग रहा है। एक छोर से आदर्श सिंह डंटे हुए हैं।
Feb 11, 2024 | 07:39 PM IST

IND vs AUS U19 Final LIVE Score: टीम इंडिया को लगा 5वां झटका

95 रन के स्कोर पर भारतीय टीम ने 5 विकेट खो दिया है। भारत की एकमात्र उम्मीद अब आदर्श सिंह हैं जो 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Feb 11, 2024 | 07:18 PM IST

IND vs AUS U19 Final LIVE Score: सेमीफाइनल के हीरो फाइनल में नहीं चले

सेमीफाइनल में 96 रन की पारी खेलने वाले सचिन धस 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने 73 रन के स्कोर पर अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खो दिया है। यहां से भारत के लिए जीत मुश्किल लग रही है और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है।
Feb 11, 2024 | 06:42 PM IST

IND vs AUS U19 Final LIVE Score: इनफॉर्म मुशीर खान भी आउट

254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 41 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया है। मुशीर खान 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
Feb 11, 2024 | 06:27 PM IST

IND vs AUS U19 Final LIVE Score: पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 28/1

भारत ने पहले पावरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। मुशीर और आदर्शन दूसरे विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी कर चुके हैं। मुशीर इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं।
Feb 11, 2024 | 05:50 PM IST

U19 World Cup Final LIVE Score: भारत की धीमी शुरुआत

254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की है। 2.2 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 3 रन बना लिए हैं।
Feb 11, 2024 | 05:10 PM IST

U19 World Cup Final LIVE Score: भारत के सामने 254 रन का लक्ष्य

भारत के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 254 रन का लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन का स्कोर खड़ा किया है।
Feb 11, 2024 | 04:56 PM IST

U19 World Cup Final LIVE Score: 3 ओवर का खेल शेष

ऑस्ट्रेलिया एक फाइटिंग स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। 47 ओवर में उसने 7 विकेट खोकर 230 रन बना लिए हैं। टीम की कोशिश होगी कि वह 250 का आंकड़ा छू सके।
Feb 11, 2024 | 04:10 PM IST

U19 World Cup Final LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका लगा

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए हैं और अब भी उसका स्कोर 181 रन ही है। भारत की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया को 250 रन तक रोका जाए।
Feb 11, 2024 | 03:53 PM IST

U19 World Cup Final LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। लिंबानी ने 20 रन के निजी स्कोर पर रियान हिक्स को आउट किया। यह लिंबानी का मैच में दूसरा विकेट है। 34 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। हरजास सिंह 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Feb 11, 2024 | 03:09 PM IST

Ind u19 vs Aus u19 LIVE Score: नमन तिवारी ने कराई वापसी

नमन तिवारी ने एक ही ओवर में डिक्सन और वेबगेन को आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करा दी है। 24 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं।
Feb 11, 2024 | 02:57 PM IST

Ind u19 vs Aus u19 LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

94 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। कप्तान ह्यू वेबगेन 48 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नमन तिवारी ने मुशीर खान के हाथो कैच कराया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शानदार 78 रन की साझेदारी की।
Feb 11, 2024 | 02:16 PM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर के बाद 45 रन बना लिए हैं

पहला पावरप्ले खत्म हो चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। डिक्सन 22 और कप्तान वेबगेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से एकमात्र विकेट लिंबानी ने लिए हैं।
Feb 11, 2024 | 02:32 PM IST

LIVE क्रिकेट स्कोर: भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजी

भारत की ओर से तीसरे ओवर से ही स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत हो चुकी है। 8वें ओवर में मुशीर खान गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं।
Feb 11, 2024 | 01:46 PM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: लिंबानी ने उखाड़ी गिल्लिया

ऑस्ट्रेलिया ने 16 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया। लिंबानी ने सैम कोन्सटास को शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। लिंबानी ने हर बार पावरप्ले में टीम इंडिया को विकेट दिलाई है। 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं।
Feb 11, 2024 | 02:32 PM IST

India vs Australia U19 Live Score: महंगा रहा दूसरा ओवर

ऑस्ट्रेलिया ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं, नमन तिवारी का ओवर काफी महंगा रहा। इस ओवर में दो बाउंड्री और एक छक्का सहित कुल 15 रन बने। डिक्सन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कोन्सटास को अभी खाता खोलना है।
Feb 11, 2024 | 01:23 PM IST

IND vs AUS Final Live Score: रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं

Feb 11, 2024 | 01:15 PM IST

IND vs AUS Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वीबगेन (सी), हरजास सिंह, रियान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीएके, रैफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर
Feb 11, 2024 | 01:45 PM IST

India Vs Australia U19 Final Live Score: फाइनल में ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे
Feb 11, 2024 | 01:04 PM IST

IND vs AUS Final Live Score: पहले बल्लेबाजी करेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 1998 के बाद आज तक भारत के खिलाफ नहीं जीती है ऑस्ट्रेलिया।
Feb 11, 2024 | 01:41 PM IST

India Vs Australia Final Live Score: तीसरी बार फाइनल में भिड़ेगी दोनों टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेगी। इससे पहले 2012 और 2018 में दोनों टीम भिड़ चुकी है। दोनों ही बार भारतीय टीम को जीत मिली है।
Feb 11, 2024 | 12:43 PM IST

IND vs AUS Final Live Score: कहां देखें इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

इस फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिना सब्सिक्रिप्शन के ले सकते हैं जबकि टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
Feb 11, 2024 | 12:42 PM IST

IND vs AUS Final Live Score: अविजीत है दोनों टीम

अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों टीम अविजीत है। भारतीय युवा ब्रिगेड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को दो विकेट से पटखनी दी थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया था।
Feb 11, 2024 | 01:42 PM IST

India Vs Australia Final Live Score: कितने बजे शुरू होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 1 बजे होगा।
Feb 11, 2024 | 12:41 PM IST

IND vs AUS Final Live Score: अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल आज

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited