IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67-7, भारत को 83 रनों की बढ़त
IND VS AUS Live Score, Australia Vs India 1st Test Match Today Live Cricket Score, (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर) Bharat Banaam Australia Live TV Telecast in India, Aaj Ke Match ka Sidha Prasaran:
मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत में ही यशस्वी जायसवाल के रुप में बड़ा झटका लग गया। इसके बाद केएल राहुल और पड्डिकल ने संघर्ष किया लेकिन देवदत्त बिना खाता खोले चले गए। बाद में कोहली भी केवल 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पंत और केएल राहुल ने साझेदारी की और टीम को उम्मीद दिलाई लेकिन राहुल कैच आउट हो गए। बाद में नीतीश कुमार रेड्डी और पंत की साझेदारी की बदौलत टीम 150 रन तक पहुंची लेकिन ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से नीतीश राणा ने सबसे बड़ी 41 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके।
वहीं इसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभली हुई शुरुआत की लेकिन बाद में जसप्रीत बुमराह ने अपना कहर बरपाना शुरू किया एक -एक करते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट होते गए। टीम के 7 ओवर में ही 3 विकेट गिर गए थे। वहीं बाकि 3 और विकेट भी अगले 13 ओवर में गिर गए। जिसके चलते दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 67 रनों पर 7 विकेट रह गया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट इतिहास में अब तक 107 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 45 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि भारतीय टीम ने 32 बार ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सफलता हासिल की। एक मैच टाई रहा और 29 मैच ड्रॉ भी रहे। वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों की बात करें, तो यहां पर अब तक दोनों टीमों के बीच 52 टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें 30 बार ऑस्ट्रेलियाई विजयी रहा, वहीं टीम इंडिया सिर्फ 9 बार मेजबान टीम को उसके घर में मात दे पाई है। यहां 13 मैच ड्रॉ रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st Test Playing XI)
भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
ऑस्ट्रेलिया और भारत की टेस्ट टीमें (Australia and India Test Squads)
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (पहले टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी और स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान, पहले टेस्ट में कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन।
IND vs AUS 1st Test Day 1 Highlights: जसप्रीत बुमराह रहे पहले दिन के हीरो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम की तरफ जसप्रीत बुमराह हीरो बनकर उभरे। बुमराह ने 4 विकेट झटके और मैच का रुख पलट कर रख दिया। दूसरे दिन बुमराह के पास अपना पांच विकेट हॉल पूरा करने का मौका होगा।IND vs AUS 1st Test Live Score: पहले दिन का खेल समाप्त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए हैं। भारत के पास अभी भी 83 रनों की लीड बची है।IND vs AUS 1st Test Live Score: पैट कमिंस भी आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को सातवीं सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट कर दिया है। इसी के साथ बुमराह के 4 विकेट पूरे हो गए हैं अब तक वे पंजा लेने से एक कदम दूर हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। फिलहाल कप्तान पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजूद हैं। मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट और स्कोरकार्ड के लिए जुड़े रहे टाइन्स नाउ नवभारत के इस ब्लॉग के साथIND vs AUS 1st Test Live Score: मार्नस लाबुशेन आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को एक और सफलता मिल गई है। मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बना लिया है। ऑस्ट्रेलिया की स्थिति खराब हो गई है।IND vs AUS 1st Test Live Score: मिचेल मार्श आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को 5वीं सफलता मिल गई है। दरअसल मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को शिकार बना लिया है। केएल राहुल ने पीछे स्लिप में एक शानदार कैच पकड़ा है और इस विकेट में खास भूमिका निभाई है।IND vs AUS 1st Test Live Score: राणा की पहली टेस्ट विकेट
राणा ने अपने टेस्ट करियर की पहली विकेट हासिल कर ली। उन्होंने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड किया। हेड 11 रन बनाकर आउट हुए।IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदो पर लिया दो विकेट, ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई।IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। फिलहाल डेब्यू कर रहे मेकस्विनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत की पारी समाप्त
भारतीय क्रिकेट टीम की पारी समाप्त हो गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल 150 रन बनाए हैं। टीम की तरफ से पंत और रेड्डी ने शानदार पारियां खेली लेकिन स्कोर को ज्यादा आगे नहीं बड़ा पाए।IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत का स्कोर 100 पार
भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 100 पार पहुंच गया है। फिलहाल ऋषभ पंत और नीतिश कुमार रेड्डी शानदार पारियां खेल रहे हैं और टीम को धीरे-धीरे आगे की ओर ले जा रहे हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत को लगा छठा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम को छठा झटका लग गया है। टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत को लगा पाचवां झटका
भारतीय क्रिकेट टीम को पाचवां झटका लग गया है। ध्रुव जुरेल आउट हो गए हैं। वे अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन स्लिप पर कैच आउट हो गए और भारत को बड़ा नुकसान हो गया है।IND vs AUS 1st Test Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है। फिलहाल ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: पहले सत्र का खेल समाप्त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को 51 रनों पर ही 4 बड़े झटके लग गए हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: केएल राहुल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा झटका लग गया है। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं। उनका विकेट स्टार्क ने झटका है।IND vs AUS 1st Test Live Score: विराट कोहली आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। चेज मास्टर विराट कोहली हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए हैं। कोहली अच्छे लग रहे थे लेकिन अचानक उछली गेंद से वो चकमा खा गए।IND vs AUS 1st Test Live Score: देवदत्त पड्डिकल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा बड़ा झटका लग गया है। देवदत्त पड्डिकल आउट हो गए हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: यशस्वी जायसवाल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लग गया है। यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बना लिया है। भारत की शुरुआत खराब हुई है।IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट और स्कोरकार्ड के लिए जुड़े रहे टाइन्स नाउ नवभारत के इस ब्लॉग के साथIND vs AUS 1st Test Live Score: दोनों देशों के राष्ट्रगान जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों ही देशों के राष्ट्रगान बज रहे हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: गिल की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट
शुभमन गिल की चोट को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने ये बताया है कि गिल प्रेक्टिस सेशन के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और उन पर मेडिकल टीम नजर बनाए हए है।IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।IND vs AUS 1st Test Live Score: भारत की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराजIND vs AUS 1st Test Toss Updates: जडेजा -अश्विन बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम ने भारतीय टीम के दोनों दिग्गज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है।IND vs AUS 1st Test Toss Updates: भारत ने जीता टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की तरफ से नीतिश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने डेब्यू किया है।IND vs AUS 1st Test Live Score: हर्षित राणा ने किया डेब्यू
नीतिश कुमार रेड्डी के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी डेब्यू कर रहे हैं। हर्षित का ये भारत की जर्सी में किसी भी फॉर्मेंट में पहला मैच होने वाला है। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने कैप पहनाई है।IND vs AUS 1st Test Live Score: नीतिश कुमार रेड्डी ने किया डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए धाकड़ ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी डेब्यू करने वाले हैं। उन्हें विराट कोहली ने अपनी डेब्यू टेस्ट कैप पहनाई है।IND vs AUS 1st Test Live Score: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच को भारत में मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है। यहां पर भी अलग-अलग भाषाओं के ऑप्शन उपलब्ध हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: टीवी पर कैसे देखें लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। इसमें अलग- अलग भाषाओं का ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: कब शुरू होगा पहला सेशन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच का पहला सत्र भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर शुरू होने वाला है। ये सत्र दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।IND vs AUS 1st Test Live Score: कितनी बजे होगा टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच में टॉस सुबह 7:20 पर होने वाला है। टॉस के लिए भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस आने वाले हैं।IND vs AUS 1st Test Live Score: लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले मैच के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। इस ब्लॉग में आप मैच के हर टॉप मोमेंट और स्कोरकार्ड की जानकारी पा सकते ्हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited