IND Vs AUS Highlights: हेड की आतिशी पारी नहीं आई काम, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी, पहुंची सेमीफाइनल में
Ind Vs AUS Highlights: सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया। टीम की यह सुपर-8 मुकाबले में जीत की हैट्रिक है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की यह तीन मुकाबलों में लगातार दूसरी हार है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई।
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 206 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना सकी।
पहली पारी में टीम इंडिया
- विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनको जोश हेजलवुड ने आउट किया।
- रिषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनको मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया।
- रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए। उनको मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया।
- सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला, लेकिन वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। उनको मिचेल स्टार्क ने आउट किया।
- शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। उनको मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया।
जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम
- डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनको अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
- मिचेल मार्श कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 28 गेंदों पर 3चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उनको कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया।
- ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 बनाकर आउट हो गए। उनको कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।
- मार्कस स्टोइनिस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 4 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उनको अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया।
- ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जसप्रीत बुमरह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
- मैथ्यू वेड बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने एक गेंदों का सामना किया और एक रन बनाकर आउट हो गए। उनको अर्शदीप ने उनको आउट किया।
- टिम डेविड भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनको अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
- पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क नाबाद रहे। कमिंस ने 7 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि स्टार्क ने 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया की नजर सुपर-8 में जीत की हैट्रिक लगाने पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की नजर भी जीत पर है। टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले और दोनों ही मुकाबले में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी दो मैच खेले हैं, जिसमें टीम को एक मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है।
IND vs AUS Today Match Live Score: हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 फॉर्मेंट में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। भारत को 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां भी टीम इंडिया आगे है। भारत को 4 मुकाबले में और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।
IND VS AUS Today Match, Who will win (Aaj Ka Match Kaun Jitega):- टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हमेशा रोमांच भरा रहता है। गुगल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55% है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत टीम इंडिया से 10% कम यानी 45% है।
IND Vs AUS Weather Today Live: क्या कहता है सेंट लूसिया का आज का मौसम
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेंट लूसिया में खेले जाने वाला सुपर-8 का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा। टॉस के समय यहां बारिश की संभावना 32 प्रतिशत जताई गई है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बारिश की संभावना कम होती जाएगी। ऐसे में मैच पर बारिश का असर कम ही रहेगा। हालांकि रविवार को सेंट लूसिया में बारिश हुई थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
IND Vs AUS Live Score Today Match: टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद।
IND Vs AUS Live Score Today Match: ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर के पल पल का अपडेट यहाँ से देखें
IND vs AUS Live Score: प्लेयर ऑफ द मैच रहे हिटमैन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 41 गेंदों पर 92 रन बनाए।IND vs AUS Live Score: टेबल टॉपर रही टीम इंडिया
भारत 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही।IND vs AUS Live Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया। टीम की यह सुपर-8 मुकाबले में जीत की हैट्रिक है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की यह तीन मुकाबलों में लगातार दूसरी हार है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।IND vs AUS Live Score: शतक से चूके हेड
ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जसप्रीत बुमरह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।IND vs AUS Live Score: स्टोइनिस का नहीं चला जादू
मार्कस स्टोइनिस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 4 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। उनको अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया।IND vs AUS Live Score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 बनाकर आउट हो गए। उनको कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।IND vs AUS Live Score: मिचेल मार्श हुए आउट
मिचेल मार्श कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 28 गेंदों पर 3चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उनको कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले खत्म
टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले खत्म हो चुका है। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर डटे हुए हैं।IND vs AUS Live Score: वॉर्नर का बल्ला रहा शांत
डेविड वॉर्नर का बल्ला शांत रहा। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनको अर्शदीप सिंह ने आउट किया।IND vs AUS Live Score:भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर
सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 206 रन का लक्ष्य दिया।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया को लगा एक और झटका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए। उनको मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया।IND vs AUS Live Score: अर्धशतक से चूक गए सूर्या
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला, लेकिन वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। उनको मिचेल स्टार्क ने आउट किया।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 13.5 ओवर 3 एक विकेट के नुकसान के 155 रन बना लिए हैं। शिवम दुबे और सूर्यकमार यादव क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: 12 ओवर का खेल हुआ खत्म
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का 12 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: शतक से चूके हिटमैन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए। उनको मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का आधा खेल खत्म
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ टीम इंडिया का आधा खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 10 ओवर 2 एक विकेट के नुकसान के 114 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और सूर्यकमार यादव क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है। वे अभी तक 8 छक्का जड़ चुके हैं। इसके साथ ही वे टी20 में 200 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।IND vs AUS Live Score: पंत भी पवेलियन लौटे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: रिषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनको मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया।IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा का तूफान जारी, पंत लौटे पवेलियन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम इंडिया को 8 ओवर में 2 विकेट पर 93 रन तक पहुंचा दिया है। ऋषभ पंत 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर हेजलवुड के हाथों लपके गए। रोहित शर्मा 29 गेंद में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित 6 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 9 ओवर 2 एक विकेट के नुकसान के 102 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और सूर्यकमार यादव क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: RCB का हिटमैन के लिए स्पेशल संदेश
"No better team to do it against" 🙌 #PlayBold #TeamIndia #T20WorldCup #AUSvIND @ImRo45 pic.twitter.com/YfmhcP5QIE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 24, 2024
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो रोहित ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और कमिंस की गेंद पर दो चौके और एक रन लेकर अपना अर्धशतक 19 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। भारतीय टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं।IND vs AUS Live Score: बारिश के कारण मैच रुका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रुका। मैच से पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 37 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और रिषभ पंत क्रीज पर हैं।Ind vs Aus match Weather Today: क्या कहता है सेंट लूसिया का आज का मौसम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेंट लूसिया में खेले जाने वाला सुपर-8 का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7.30 बजे होगा। टॉस के समय यहां बारिश की संभावना 32 प्रतिशत जताई गई है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बारिश की संभावना कम होती जाएगी। ऐसे में मैच पर बारिश का असर कम ही रहेगा। हालांकि रविवार को सेंट लूसिया में बारिश हुई थी।Ind vs Aus match Weather Today: आज के मैच में बारिश हुई तो...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: भारत-ऑस्ट्रेलिया आज का मुकाबला सेंट लूसिया के मैदान पर खेला जाएगा, जहां एक दिन पहले बारिश हुई है। ऐसे में यदि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा। मैच के परिणाम के लिए कम से कम दोनों टीम का 5-5 ओवर खेलना जरूरी है। ऐसे में यदि बारिश के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया और मैच रद्द करना पड़ा तो दोनों टीम को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा।इस स्थिति में टीम इंडिया 5 अंकों के साथ टेबल टॉपर के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया 3 प्वाइंट के साथ फिनिश करेगी और उसे बांग्लादेश और अफगानिस्तान मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा।IND vs AUS Toss Time Today: T20 वर्ल्ड कप में भी भारी है टीम इंडिया का पलड़ा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांच बार आमना सामना हो चुका है। इस दौरान भारतीय टीम तीन मैच में और ऑस्ट्रेलिया दो मैच में विजयी हुई। यहां भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आया है।IND vs AUS Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।IND vs AUS Live Score: हिटमैन का हिट शो जारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ हिटमैन का हिट शो जारी है। रोहित ने मिचेट स्टार्क के ओवर में कुल 29 रन बनाए। इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं।IND vs AUS Live Score: नहीं चला किंग कोहली का बल्ला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का लाइव स्कोर: विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनको जोश हेजलवुड ने आउट किया।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रे्लिया टीम में एक बदलाव
लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।IND vs AUS Toss Time Today: तय समय पर होगा टॉस
लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।सेंट लूसिया में बारिश रूक गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबला का टॉस तय समय पर हो सकता है।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है।सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।IND vs AUS Live Score: हो जाइए तैयार
All set for the match 😎
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
🆚 Australia
⏰ 8:00 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7
📱 Official BCCI App #TeamIndia | #T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/zaOCC595k9
IND vs AUS Live Score: IND vs AUS हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 फॉर्मेंट में कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। भारत को 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां भी टीम इंडिया आगे है। भारत को 4 मुकाबले में और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।IND vs AUS Live Score: टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हमेशा रोमांच भरा रहता है। गुगल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत ज्यादा है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55% है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत टीम इंडिया से 10% कम यानी 45% है।India Squads: टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited