Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के इन दो खिलाड़ियों से निपटो और जीत लो सीरीज

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया को इस मैच में कुछ खास रणनीतियों के साथ उतरना होगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीम के पास इस सीरीज को अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। एक तरह जहां टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह भारत में अपने वनडे सीरीज के जीत के सिलसिले को बरकरार रखे तो वहीं वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत को भारत में हराकर बाकी टीमों को एक बड़ा संदेश देना चाहेगी।

फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। वानखेड़े में खेले गए पहले मुकाबले मे टीम इंडिया ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि विशाखापट्टनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से टीम इंडिया को करारी मात दी थी।

स्टार्क से रहना होगा सावधान

End Of Feed