Ind vs Aus ODI Schedule: टेस्ट के बाद अब वनडे में होगा धमाल, जानें पूरा कार्यक्रम

Ind vs Aus ODI Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया की कोशिश वनडे सीरीज में भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी। पहला वनडे हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेला जाएगा।

भारतीय वनडे स्क्वॉड

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में उतरेगी। यह वर्ल्ड कप वाला साल है, इसको देखते हुए टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पूरी ताकत आजमाने से अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं होगा। 17 मार्च से शुरू होने वाले वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में पहली बार इंजरी के बाद रवींद्र जडेजा काे शामिल किया गया है, जबकि जयदेव उनादकट को लंबे वक्त बात वनडे टीम में जगह मिली है।

संबंधित खबरें

रोहित के बिना पहला वनडे

संबंधित खबरें

3 मैच की वनडे सीरीज की खास बात यह है कि टीम इंडिया पहले वनडे में रोहित शर्मा के बिना उतरेगी। इस मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। रोहित निजी कारणों से इस मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करने के वक्त दे दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed