Ind vs Aus: दिल्ली टेस्ट हारने के बाद घर लौटे ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस, टीम से जुड़ेंगे स्वेप्सन

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में 6 विकेट से करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अचानक घर लौटना पड़ा है। कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया गए हैं और तीसरे टेस्ट से पहले वह वापस भारत भी आ जाएंगे।

पैट कमिंस, कप्तान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

दिल्ली टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को अचानक घर लौटना पड़ा। खबर है कि उनके परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है, जिसके कारण अचानक कप्तान को दौरे के बीच में ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है। कमिंस कुछ दिनों के लिए सिडनी लौटेंगे, लेकिन इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले की तैयारियों के लिए वह वक्त रहते भारत लौट जाएंगे।

संबंधित खबरें

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है, लेकिन अब तीसरे टेस्ट जोकि 1 मार्च से शुरू होना है उसमें दोनों टीमों को 9 दिन का लंबा ब्रेक मिला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे, लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो टीम की कमान उप-कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। 2021, जबसे कमिंस ने टीम की कमान संभाली है तब से लेकर आज तक दो बार ऐसा अवसर आया है जब स्मिथ को टीम की कमान संभालनी पड़ी है। कमिंस को 2021-22 में एडिलेड टेस्ट कोविड होने के कारण और फिर पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ इंजरी के कारण टेस्ट छोड़ना पड़ा था।

संबंधित खबरें

टीम से जुडेंगे स्वेप्सनपिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को अपने पहले बच्चे के जन्म से सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा था। उनके स्थान पर दिल्ली टेस्ट में मैथ्यू कुह्नमैन ने डेब्यू किया, लेकिन वह टॉड मर्फी की तरह सफल नहीं हो पाए थे। स्वेप्सन तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया से जुड़ जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed