IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले क्या टीम इंडिया को मिला धोखा, पिच क्यूरेटर ने किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट से पहले पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया सोमवार से नए पिच पर अभ्यास करेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (साभार-TNN)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26-30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले जो खबर सामने आ रही है उससे साबित होता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करती। दरअसल मेलबर्न टेस्ट की तैयारी के टीम इंडिया पिछले दो दिन से अभ्यास कर रही है। इसके लिए उन्हें पुरानी पिच दी गई थी जबकि अब ऑस्ट्रेलिया को ट्रेनिंग के लिए नई पिच दी गई है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या जान-बूझकर टीम इंडिया के साथ ऐसा किया गया।
आकाशदीप ने की थी शिकायत
इससे पहले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने भी पिच को लेकर कहा था कि यह व्हाइट बॉल क्रिकेट की पिच है। उन्होंने कहा था कि जिस पिच पर टीम इंडिया ट्रेनिंग कर रही थी उस पर असमान उछाल थी।
पिच क्यूरेटर को थी जानकारी
मेलबर्न के पिच क्यूरेटर मैट पैग्स (Matt Pags) से जब इस बारे में बात की गई थी उन्होंने बताया कि उन्हें टीम इंडिया के प्रैक्टिस शेड्यूल की जानकारी थी। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि मैच से 3 दिन पहले ही फ्रेश पिच दी जाती है। यही कारण है कि आज से ऑस्ट्रेलिया को फ्रेश पिच पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा जबकि टीम इंडिया ने पुरानी पिच पर प्रैक्टिस की। पिच क्यूरेटर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हमें भारतीय टीम का कार्यक्रम पहले से ही पता था। लेकिन हम आमतौर पर मैच से तीन दिन पहले फ्रेश विकेट देते हैं। यह नियम सभी टीमों के लिए लागू है।"
फ्रेश पिच में क्या अलग?
फ्रेश पिच में ज्यादा बाउंस और गति होगी जो चौथे टेस्ट के लिहाज से मददगार होगी। हालांकि, यह जानना भी आवश्यक है कि एमसीजी में टेस्ट मैच की पिच इन अभ्यास विकेटों से काफी अलग होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर के बीच एमसीजी में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और WTC की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीम को जीत की दरकार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND W vs WI W 2nd ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कब और कहां देखें दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs PAK Champions Trophy Match Venue: पीसीबी ने बताया, किस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
SA vs PAK 3rd ODI: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, मेजबान का सीरीज में किया सूपड़ा साफ
Big Bash League: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम से छुट्टी होने के बाद मैकस्वीनी ने चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब
IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, MCG टेस्ट में करना होगा ये कमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited