IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज के टी20 वर्ल्ड कप मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 Today Match, IND vs AUS Pitch Report In Hindi: आज (24 June 2024) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत सुपर-8 राउंड का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगा। इस बार टीम इंडिया के सामने होगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम। इसके पिछले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सेंट लुसिया के डैरन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट, क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े और कैसा रहा है इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर
  • सेंट लुसिया के डैरन सैमी स्टेडियम में मैच
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत जरूरी
T20 World Cup 2024 Today Match, IND vs AUS Pitch Report In Hindi: टीम इंडिया आज टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज होगा कट्टर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से। इससे पहले टीम इंडिया ने सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत लिया था। अब आज का मैच जीतकर भारत विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच (India vs Australia) आज भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करने जा रहे हैं। इस मुकाबले का आयोजन सेंट लुसिया के डैरन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबले से पहले जान लेते हैं दोनों के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 31 बार आमने सामने हो चुकी हैं। इस दौरान भारत 19 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की 5 बार टक्कर हुई है जहां टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक जीत नसीब हुई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS Pitch Report)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महामुकाबले का आयोजन सेंट लुसिया के डैरन सैमी क्रिकेट स्टेडियम (Darren Sammy cricket stadium) में किया जाएगा। इस मैदान पर अब तक टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए सारे मुकाबलों में बल्लेबाजों का दबदबा नजर आया है। ये इकलौता मैदान है इस विश्वकप में जहां पर दो बार 200 प्लस का स्कोर बना हो। इस मैदान पर एक बार फिर से चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। मैदान पर तेज गेंदबाजों को खास मदद मौजूद है।
End Of Feed