इंदौर टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन कर नाथन लॉयन ने तोड़े शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड

इंदौर टेस्ट में भारत के खिलाफ यादगार मैच जिताऊ प्रदर्शन करके कंगारू स्पिनर नाथन लॉयन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए और उन्होंने इस मुकाबले के दौरान शेन

Nathan-Lyon

नाथन लॉयन

इंदौर: इंदौर टेस्ट में अपनी सटीक ऑफ स्पिन गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया को घुटनों पर लाने वाले कंगारू ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने हुंकार भरते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नाथन लॉयन बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

बने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विकेटों के सिरमौर

लॉयन ने भारत के खिलाफ खेले 25 टेस्ट मैच की 46 पारियों में 31.92 के औसत से 113 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। लॉयन से ज्यादा विकेट लेने का इससे पहले रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। उन्होंने 20 टेस्ट की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए थे। रविचंद्रन अश्विन इस सूची में 21 टेस्ट में 107 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ये तीन खिलाड़ी ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

लॉयन ने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में 35 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 64 रन देकर 8 विकेट लिए। इस शानदार मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच(Player of the Match) चुना गया। मैच में 99 रन देकर कुल 11 विकेट अपने नाम किए। ये उनका भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

भारत में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कंगारू

लॉयन ने इंदौर टेस्ट के दौरान भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर विकेटों का पचासा पूरा किया। उनके खाते में भारतीय के खिलाफ भारत में 10 टेस्ट 18 पारियों में 53 विकेट दर्ज हो गए हैं। वो इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेरेक अंडरवुड के बाद भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर बन गए हैं। डेरेक ने 16 टेस्ट में भारत के खिलाफ 54 विकेट चटकाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर और कॉमेंट्रेटर रिची बेनो ने 8 टेस्ट में 52 विकेट अपने नाम किए थे।

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इंदौर टेस्ट के दौरान ही लॉयन एशियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला विदेश स्पिनर भी बने। उन्होंने इस मामले में महान शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लॉयन ने एशिया में खेले 27 टेस्ट की 51 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 137 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ये विकेट उन्होंने 30.38 के औसत और से लिए हैं। वहीं वॉर्न ने एशिया में खेले 25 टेस्ट की 46 पारियों में 127 विकेट चटकाए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited