इंदौर टेस्ट में मैच जिताऊ प्रदर्शन कर नाथन लॉयन ने तोड़े शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के रिकॉर्ड

इंदौर टेस्ट में भारत के खिलाफ यादगार मैच जिताऊ प्रदर्शन करके कंगारू स्पिनर नाथन लॉयन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए और उन्होंने इस मुकाबले के दौरान शेन

नाथन लॉयन

इंदौर: इंदौर टेस्ट में अपनी सटीक ऑफ स्पिन गेंदबाजी के दमपर टीम इंडिया को घुटनों पर लाने वाले कंगारू ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने हुंकार भरते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। नाथन लॉयन बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

संबंधित खबरें

बने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विकेटों के सिरमौर

संबंधित खबरें

लॉयन ने भारत के खिलाफ खेले 25 टेस्ट मैच की 46 पारियों में 31.92 के औसत से 113 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। लॉयन से ज्यादा विकेट लेने का इससे पहले रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। उन्होंने 20 टेस्ट की 38 पारियों में 111 विकेट चटकाए थे। रविचंद्रन अश्विन इस सूची में 21 टेस्ट में 107 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। ये तीन खिलाड़ी ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 100 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed