IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से बेहतर बल्लेबाज बनकर निकलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रवि शास्त्री को पूरा भरोसा

Border Gavaskar Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से हो रही है। इस श्रृंखला में यशस्वी जायसवाल पहली बार खेलने वाले हैं। हालांकि रवि शास्त्री के मुताबिक वे पहली सीरीज के बाद ही एक अच्छे बेहद ही अच्छे बल्लेबाज बनकर निकलेंगे।

यशस्वी जायसवाल (फोटो- Instagram)

Border Gavaskar Series: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को यकीन है कि ‘विश्व स्तरीय’ क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल आस्ट्रेलिया दौरे से एक बेहतर बल्लेबाज बनकर लौटेंगे , भले ही उनके सामने कितनी भी चुनौतियां क्यों ना आयें।शास्त्री ने कहा कि अगर जायसवाल पर्थ की चुनौतीपूर्ण पिच पर रन बना लेते हैं तो श्रृंखला के बाकी मैचों में सहजता से खेल पायेंगे।

उन्होंने फॉक्स क्रिकेट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 'मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया से लौटने पर वह एक बेहतर बल्लेबाज होगा। वह पहले ही से विश्व स्तरी बल्लेबाज है।आपने देखा कि इंग्लैंड के खिलाफ उसने कैसा खेला । वह इतनी सहजता से खेलता है।'

यशस्वी में भूख और जूनून बाकि- शास्त्री

रवि शास्त्री के मुताबिक यशस्वी को पर्थ की पिच पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि 'एक बार हालात के अनुरूप ढलने की बात है । पर्थ की पिच में काफी उछाल है लिहाजा यहां खेलना आसान नहीं है चाहे आप कितने ही प्रतिभाशाली क्यो न हों । आपको इसके लिये तैयार रहना होगा । लेकिन यहां सफल रहने पर वह आगे अच्छा ही खेलेगा । उसे ऐसी पिचें पसंद भी है और खुलकर रन बना सकता है।'21 वर्ष के जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरूआत में टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया।शास्त्री ने कहा कि 'वह काफी चुनौतियों का सामना करके आया है लिहाजा भूख और जुनून उसकी आंखों में और मैदान पर भी दिखता है । वह खेल में डूब जाना चाहता है।'

End Of Feed