IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे

IND vs AUS: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे फेमस फ्रेंचाइज में से एक है और इसके फैंस दुनियाभर में देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में ब्रिस्बेन में भी आरसीबी के फैंस नजर आए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की और आईपीएल में टीम की जीत की मांग कर ली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फैंस (फोटो- BCCI)

IND vs AUS: इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों ने दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के बीच बहुत सारे प्रशंसक बनाए हैं लेकिन कोई भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रशंसकों जितना जुनूनी नहीं हो सकता है जो 17 वर्षों से ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बावजूद वफादार रहे हैं।चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘ए साला कप नामदे’ (इस साल, कप हमारा है) के नारे गूंजते हैं लेकिन सदर्न स्टार्स के खिलाफ भारतीय महिला टीम के मैच के दौरान एलेन बॉर्डर मैदान पर लाल और नीली जर्सी पहने आरसीबी के कुछ प्रशंसकों ने जीवंत माहौल बना दिया।

पिछले 26 साल से ब्रिसबेन में रह रहे रामप्रसाद ने कहा कि 'हम हमेशा से आरसीबी के प्रशंसक रहे हैं। महिला और पुरुष दोनों टीमों के। मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि हमारी महिला टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल जीता है और हम चाहते हैं कि पुरुष टीम 2025 में भी ऐसा ही करे। रामप्रसाद ने भारतीय पुरुष टीम का गाबा में हुआ लगभग हर मैच देखा है जहां 14 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। उनके साथ आरसीबी के प्रशंसकों का पूरा समूह जब भी यहां अंतरराष्ट्रीय मैच देखने जाता है तो तिरंगा और आरसीबी का झंडा लेकर जाता है।

आरसीबी के फैंस की विराट से उम्मीद

आरसीबी के फैन रामप्रसाद ने कहा कि 'मैं केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) का आजीवन सदस्य कार्डधारी हूं और मैंने बेंगलुरु में एक आईपीएल मैच देखा है। मैं हर आरसीबी प्रशंसक की तरह, चाहता हूं कि विराट गाबा में शतक बनाए। हम पर्थ में अच्छा खेले लेकिन एडिलेड में निराशा हुई। उम्मीद है कि टीम पिछली बार की तरह ब्रिस्बेन में भी वापसी करेगी। '

End Of Feed