IND vs AUS: अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट, जानें क्या है ताजा अपडेट

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट के पहले अभ्यास सत्र के दूसरे दिन उस वक्त फैंस की सांसें अटक गई जब बल्लेबाजी करने के दौरान एक गेंद रोहित शर्मा के बाएं घुटने में जा लगी। रोहित के चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है।

रोहित शर्मा (साभार-TNN)

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले अभ्यास के दूसरे दिन उस वक्त फैंस की सांसें अटक गई जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई। उन्हें यह चोट रविवार सुबह लगी जब वह थ्रोअर दया को फेस कर रहे थे। यह चोट रोहित के बाएं घुटने पर लगी। हालांकि, उनहोंने कुछ देर तक बल्लेबाजी करना जारी रखा, लेकिन उनके चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता था। जिसके बाद उन्होंने फीजियो का रुख किया और फीजियो ने चोट पर आइस पैक लगाया। रोहित आधे घंटे तक बैठे रहे।

क्या है रोहित के चोट की अपडेट

रोहित शर्मा फिलहाल पूरी तरह से फिट हैं और उनकी यह चोट किसी भी तरह से चिंता का कारण नहीं है। वह बाद में साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आए। फीजियो ने यह सुनिश्चित किया है कि चोट की जगह पर सूजन न हो सके। हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसबंर से शुरू होने वाला है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए कोई चिंता की बात नहीं है।

जसप्रीत बुमराह ने कराया अभ्यास

End Of Feed