IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया... पंत की बल्लेबाजी पर क्रिकेट के भगवान ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS 5th Test Match, Sachin Tendulkar Statement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बज्जेबाज ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी देखने को मिली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली गेंद से आक्रामक नजर आए। उन्होंने 33 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस पारी पर क्रिकेट के भगवान ने बड़ा बयान दिया है।

ऋषभ पंत। (फोटो- AP)

IND vs AUS 5th Test Match, Sachin Tendulkar Statement: भारतीय शीर्ष क्रम एक बार फिर टीम को मजबूत शुरुआत देने में विफल रहा, ऋषभ पंत ने अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 59/3 के स्कोर पर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया।

पंत ने 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जिसे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वास्तव में उल्लेखनीय करार दिया। तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया,“ऐसी विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के एस.आर. पर बल्लेबाजी की है, ऋषभ पंत की 184 के एस.आर. के साथ पारी वास्तव में उल्लेखनीय है। उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है। क्या प्रभावशाली पारी है!”

पंत ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ एक छक्के की मदद से 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) द्वारा बनाए गए 33 गेंदों के पिछले प्रयासों को बेहतर बनाया। यह टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी था।

End Of Feed