IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी ने डेब्यू से पहले ही भारतीय गेंदबाजों को चेताया, बुमराह के लिए भी बना लिया प्लान
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में सेम कोंस्टास को शामिल किया गया है। वे डेब्यू करेंगे कि नहीं ये अभी तक तय नहीं है लेकिन उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
सैम कोन्सटास (फोटो -X)
IND vs AUS: युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के चौथे मैच में मौका मिलता है तो उनके पास जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी से निपटने के लिए कुछ योजनायें हैं।
इस युवा को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है क्योंकि भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उन्होंने नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया है।पहले तीन टेस्ट मैचों में मैकस्वीनी के ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया है।
मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए योजनाएं हैं- कोंटास
कोंस्टास ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए कुछ योजनायें हैं। मुझे लग रहा है कि मैं काफी अच्छा कर रहा हूं और उम्मीद है कि मुझे वो मौका मिलेगा। मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा और गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाऊंगा।'
इतिहास रचने के करीब पहुंचे कोंटास
वहीं दो अक्टूबर को 19 साल के हो चुके कोंस्टास को अगर ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में चुना जाता है तो वह कप्तान पैट कमिंस के बाद टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जायेंगे जिन्होंने 2011 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण किया और वह उस समय 18 साल और 193 दिन के थे।उन्होंने कहा, ‘‘पदार्पण करना बहुत बड़ा सम्मान होगा। यह सपना सच होने जैसा है। मैं भारत के खिलाफ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं चुनौती लेना चाहता हूं।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited