IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ उगलता है आग, निशाने पर है सचिन तेंदुलकर का शतकीय रिकॉर्ड
Most Century Scored by Player in Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आग उगलता है। उनके निशाने पर गुरुवार से नागपुर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर का शतकीय रिकॉर्ड होगा।
स्टीव स्मिथ
नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। आठ साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर सीरीज जीत पर है। वहीं भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ सीरीज जीत का चौका लगाने की फिराक में है।
स्मिथ के कंधों पर है जीत का दारोमदारबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की राह पर लौटाने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के कंधों पर होगी। इसकी वजह यह है कि स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर रन उगलता है। परिस्थितियां कैसी भी हों लेकिन स्मिथ भारत के खिलाफ रन बनाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। इसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए भारतीय गेंदबाज भी स्मिथ का शिकार करने के लिए स्पेशल प्लान तैयार कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ शानदार है रिकॉर्डस्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ अबतक खेले 14 टेस्ट मैच की 28 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 72.58 के औसत से 1742 रन बना चुके हैं। स्मिथ ने इस दौरान 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े है। उनका भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 192 रन रहा है। भारतीय सरजमीं पर खेले 6 टेस्ट मैच में स्मिथ ने 60 के औसत से 12 पारियों में 660 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
सचिन के शतकीय रिकॉर्ड पर है नजरस्मिथ अगर भारत दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच में एक भी शतक जड़ने में सफल होते हैं तो वो सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 34 टेस्ट मैच में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक जड़े। लेकिन स्मिथ महज 14 टेस्ट मैच खेलकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब पहुंच गए हैं। अगर वो सीरीज में दो शतक जड़ने में सफल होते हैं तो वो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited