IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ उगलता है आग, निशाने पर है सचिन तेंदुलकर का शतकीय रिकॉर्ड

Most Century Scored by Player in Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आग उगलता है। उनके निशाने पर गुरुवार से नागपुर में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर का शतकीय रिकॉर्ड होगा।

स्टीव स्मिथ

नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। आठ साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर सीरीज जीत पर है। वहीं भारतीय टीम कंगारुओं के खिलाफ सीरीज जीत का चौका लगाने की फिराक में है।

संबंधित खबरें

स्मिथ के कंधों पर है जीत का दारोमदारबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की राह पर लौटाने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के कंधों पर होगी। इसकी वजह यह है कि स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर रन उगलता है। परिस्थितियां कैसी भी हों लेकिन स्मिथ भारत के खिलाफ रन बनाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं। इसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए भारतीय गेंदबाज भी स्मिथ का शिकार करने के लिए स्पेशल प्लान तैयार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ शानदार है रिकॉर्डस्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ अबतक खेले 14 टेस्ट मैच की 28 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 72.58 के औसत से 1742 रन बना चुके हैं। स्मिथ ने इस दौरान 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े है। उनका भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 192 रन रहा है। भारतीय सरजमीं पर खेले 6 टेस्ट मैच में स्मिथ ने 60 के औसत से 12 पारियों में 660 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed