Ind vs Aus: बहुत जल्दी खत्म हो गया मैच बोले स्मिथ, 'कैच ऑफ द सेंचुरी' को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

Ind vs Aus: 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी। स्मिथ ने कहा कि 37 ओवर में वनडे मैच खत्म हो जाए ऐसा हर दिन नहीं होता है। साथ ही उन्होंने मिचेल स्टार्क की तारीफ की। स्टार्क ने 5 विकेट हासिल किए थे।

स्टीव स्मिथ

मुंबई के बाद विशाखापट्टनम वनडे में भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। नतीजा स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया 26 ओवर में केवल 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए। भारत की तरफ से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 31 रन की पारी खेली।

11 ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया

118 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर केवल 11 ओवर में हासिल कर लिया। मार्श ने 6 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 36 गेंद में 66 रन बनाए, जबकि हेड ने 30 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। दोनों ने भारत के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

End Of Feed