Ind vs Aus: इंदौर टेस्ट में जीत के बाद गरजे जोशीले स्टीव स्मिथ, दी टीम इंडिया को चेतावनी

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में 3 दिन में ही भारत को 9 विकेट से हराकर इंदौर टेस्ट जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चौथी पारी में केवल 76 रन बनाने थे जो उसने तीसरे दिन पहले सेशन में 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए। इस जीत से उत्साहित स्टीव स्मिथ ने अहमदाबाद में इसी प्रदर्शन को दोहराने की बात कही है।

steve smith bgt

स्टीव स्मिथ, कप्तान ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने ठीक उसी तर्ज पर इंदौर टेस्ट 3 दिन में जीत लिया, जिस तरह भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीता था। ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में जीत दर्ज करने के लिए 76 रन बनाने थे, जो उसने तीसरे दिन 18.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेविड हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों को दिया श्रेय

इंदौर टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत से उत्साहित कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा 'हमने जो चाहा था वही हुआ, टॉस हारकर पहले गेंदबाजी मिली और फिर हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया। पहले दिन कुह्नमेन ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने पार्टनशिप में गेंदबाजी की।

स्मिथ ने की पुजारा की तारीफ

कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन मुश्किल परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की। पुजारा ने उस वक्त 59 रन की पारी खेली जब टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे। पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में टिक नहीं सका।

पैट कमिंस को किया याद

इस दौरान स्टीव स्मिथ ने दिल्ली टेस्ट के बाद वापस घर लौटे पैट कमिंस को याद करते हुए कहा 'हम उनके बारे में सोच रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है। भारत के खिलाफ मैंने अपनी कप्तानी को एंज्वॉय किया। मैंने इस हफ्ते कुछ जिम्मेदारी भरा काम किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से हम बेहद खुश हैं।'

अहमदाबाद टेस्ट से पहले स्मिथ की चुनौती

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि इस टेस्ट से पहले पैट कमिंस वापस भारत आ जाएंगे और टीम से जुड़ जाएंगे। लेकिन उससे पहले स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा 'अहमदाबाद टेस्ट में हम इस प्रदर्शन को दोहराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को ड्रॉ करने की कोशिक करेंगे। दूसरी तरफ भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए हर हाल में आखिरी टेस्ट को जीतना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited