Ind vs Aus: इंदौर टेस्ट में जीत के बाद गरजे जोशीले स्टीव स्मिथ, दी टीम इंडिया को चेतावनी

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में 3 दिन में ही भारत को 9 विकेट से हराकर इंदौर टेस्ट जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चौथी पारी में केवल 76 रन बनाने थे जो उसने तीसरे दिन पहले सेशन में 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए। इस जीत से उत्साहित स्टीव स्मिथ ने अहमदाबाद में इसी प्रदर्शन को दोहराने की बात कही है।

स्टीव स्मिथ, कप्तान ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने ठीक उसी तर्ज पर इंदौर टेस्ट 3 दिन में जीत लिया, जिस तरह भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीता था। ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में जीत दर्ज करने के लिए 76 रन बनाने थे, जो उसने तीसरे दिन 18.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेविड हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

संबंधित खबरें

स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों को दिया श्रेय

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत से उत्साहित कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की खूब तारीफ की। उन्होंने मैच के बाद कहा 'हमने जो चाहा था वही हुआ, टॉस हारकर पहले गेंदबाजी मिली और फिर हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम इंडिया पर दबाव बनाया। पहले दिन कुह्नमेन ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने पार्टनशिप में गेंदबाजी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed