Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की तैयारी, यह धाकड़ खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए तैयार

IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम का धाकड़ बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में खेलने को पूरी तरह से तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC X)

IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy 2024: डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। हालांकि, वो इसमें सफल नहीं हो पाए हैं और अब स्मिथ ने संकेत दिया है कि अगर टीम चयनकर्ता उन्हें ओपनिंग से हटाने का फैसला करते हैं, तो वो आगामी सीरीज के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। स्मिथ ने अब तक चार टेस्ट मैचों की छह पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए महज 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं। हालांकि इसमें उनकी नाबाद 91 रनों की पारी भी शामिल है, जो उन्होंने गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेली थी। खुद स्मिथ भी मानते हैं कि वह इस स्थान के साथ अब तक न्याय नहीं कर पाए हैं।
स्मिथ ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, "मैं कहीं भी बल्लेबाजी करने में सहज हूं। मुझे बस महत्वपूर्ण सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना और टीम की मदद करना है। उम्मीद है कि आगामी सीरीज में भी ऐसा ही होगा।" स्मिथ ने बताया, "नई गेंद के साथ मुझे चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मैं निश्चित तौर पर अधिक रन स्कोर कर सकता था। यह खेल का हिस्सा है लेकिन गाबा में मैंने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दुर्भाग्यवश हम जीत हासिल नहीं कर पाए।"
स्मिथ ने माना कि पारी के बीच दस मिनट का टर्नअराउंड ही ओपनिंग बैटिंग का एकमात्र हिस्सा था, जिसके साथ तालमेल बिठाने में उन्हें थोड़ा समय लगा। स्मिथ ने बताया, "जब आपके पास सिर्फ़ दस मिनट होते हैं, तो यह थोड़ा जल्दी टर्नअराउंड होता है, आपको मैदान से बाहर भागना होता है और आपको जल्दी से वापस आना होता है।" ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सुझाव दिया है कि नवंबर में भारत के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले टीम के शीर्ष छह में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।
End Of Feed