IND vs AUS: 'लग रहा था जंजीर से बंध गया हूं..' सिडनी की खतरनाक पिच पर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा
Steve Smith on Sydney Test pitch: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भी भारत के खिलाफ खेले गए पाचवें टेस्ट मैच की पिच को खतरनाक बताया है। उनके मुताबिक वहां पर रन बनाना बेहद मुश्किल था।
स्टीव स्मिथ (फोटो- AP)
Steve Smith on Sydney Test pitch: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के लिए पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 10,000 करियर रन तक पहुंचने से एक रन कम रहने के बाद कहा है कि उन्होंने सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में इस तरह की मुश्किल पिच पर पहले कभी नहीं खेला था।
स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी लेकिन पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गये। दूसरी पारी में वह चार रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर गली क्षेत्र में यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लौटे। वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से चूक गये।
लग रहा था जंजीर से बंध गया हूं- स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने इस टेस्ट मैच को छह विकेट और श्रृंखला को 3-1 से जीतने के बाद कहा, 'ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं। मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ, गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली।शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला।'यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी। गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी। मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था। यहां बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था।’’
ये एक मजेदार श्रृंखला रही है- स्मिथ
श्रृंखला में दो शतक लगाने वाले 35 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि 'मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार श्रृंखला रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है। हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर (जसप्रीत) बुमराह की गेंदबाजी से। अंत में हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में रहा।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट जसप्रीत बुमराह, इन खिलाडियों से मिलेगी चुनौती
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा इंग्लैंड, ECB ने ठुकराया बॉयकॉट का प्रस्ताव
WTC Final: कगिसो रबाडा ने भरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुंकार, कहा-हमारे पास है कंगारुओं को हराने का हुनर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited