IND vs AUS: स्मिथ ने नेट पर दो घंटे बहाया पसीना, फिर बोले- अच्छा महसूस कर रहा हूं
IND vs AUS First ODI Match, Steven Smith Big Statement: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। लेकहन इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है।
स्टीव स्मिथ। (फोटो- ICC Twitter)
IND vs AUS First ODI Match, Steven Smith Big Statement: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले दुनिया की सबसे सफल ऑस्ट्रेलिया और दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से मोहाली में होगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि वे अपनी कमजोरी का पता लगा सकते हैं और उसको समय रहते हुए दूर भी कर सकते हैं। हालांकि सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
दो घंटे पसीना बहाने के बाद क्या बोले स्मिथ
कलाई की चोट से उबरकर वापसी करने वाले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व नेट पर दो घंटे बल्लेबाजी करने के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। स्मिथ को दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान बायीं कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने पहली पारी में 110 रन बनाये थे। उन्होंने नेट पर आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का सामना किया, जो कलाई की चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे है।
सीरीज शुरू होने से पहले लेना पड़ा इंजेक्शन
स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘मैने कमिंस का सामना किया और बल्लेबाजी करके मुझे बहुत अच्छा लगा। इस दौरान मैंने दौड़ भी लगाई। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।’ एशेज के दौरान कोर्टिसोन इंजेक्शन लेने वाले स्मिथ को भारत के खिलाफ सीरीज से पहले भी इंजेक्शन लेना पड़ा। उन्होंने कहा,‘इंजेक्शन लेने के कुछ दिन बाद मुझे अच्छा महसूस होने लगा। कैचिंग में दिक्कत थी लेकिन अब अच्छा लग रहा है।’
भारत के खिलाफ ऐसा है स्मिथ का रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ स्मिथ का बल्ला जमकर चलता है। वे टीम इंडिया के खिलाफ 103.90 की स्ट्राइक रेट और 57.25 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 24 वनडे मैचें की 20 पारियों में कुल 1145 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। भारत के खिलाफ स्मिथ सिर्फ एक बार शून्य पर आउट हुए हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड और मार्श क्रीज पर, AUS का Live Cricket Score 104-5
FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार, खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited