केएल राहुल के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी की भविष्यवाणी

नागपुर टेस्ट में केएल राहुल पूरी तरह से फेल रहे। उन्होंने केवल 20 रन की पारी खेली, जिसके बाद भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने उनके सेलेक्शन पर सवाल खड़ा किया था। अब सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यह भी बताया कि शुभमन गिल को कब मौका मिल सकता है।

सुनील गावस्कर पूर्व कप्तान भारत

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले पारी और 132 रन से मैच जीत लिया हो, लेकिन इस मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन चर्चा का विषय है। दरअसल केएल राहुल केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने राहुल को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने को लेकर बीसीसीआई की आलोचना की थी।

उन्होंने कहा था कि सरफराज खान और शुभमन गिल को उनके स्थान पर मौका दिया जाना चाहिए। लेकिन भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा 'जिस तरह राहुल ने पिछले 1-2 साल में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए दूसरे टेस्ट जोकि दिल्ली में होने वाला है मौका दिया जाना चाहिए। उस मैच के बाद गिल उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के परिणाम को लेकर भी उन्होंने भविष्यवाणी की। सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया इस सीरीज को 4-0 से जीतेगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 3-1 या फिर 3-0 से सीरीज जीतना होगा।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed