IND vs AUS: 'वो बड़ी पारी खेलेगा..' पर्थ टेस्ट से पहले गावस्कर ने विराट कोहली पर जताया भरोसा

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर जमकर भरोसा जताया है।

विराट कोहली (फोटो-X)

India vs Australia: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को यकीन है कि आस्ट्रेलिया के पिछले दौरों पर पर्थ और एडीलेड में बेहतरीन पारियां खेलने वाले चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे।गावस्कर ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला से पहले स्टार स्पोटर्स पर कहा कि 'न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट रन नहीं बना सका था लिहाजा वह रनों का भूखा होगा ।पिछली बार एडीलेड टेस्ट में जब दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी , जहां तक मुझे याद है कोहली ने रन आउट होने से पहले पहली पारी में 70 से ज्यादा रन बनाये थे।'

कोहली बड़ी पारियां खेलेगा

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि 'इसके अलावा एडीलेड में तो उसने हमेशा रन बनाये हैं । पर्थ में 2018 . 19 में उसने बेहतरीन टेस्ट शतक जड़ा था । उसके सबसे शानदार टेस्ट शतकों में से एक । इन पारियों से उसमें अतिरिक्त आत्मविश्वास होगा ।शुरूआत में किस्मत का साथ चाहिये और अगर उसे अच्छी शुरूआत मिल गई तो वह बड़ी पारियां खेलेगा।'वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज विराट को आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदें डालने की कोशिश करेंगे।

कोहली को पता है ऑस्ट्रेलिया की रणनीति

सुनील गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली को पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की रणनीति पता है। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि विराट को पता होगा कि उसके खिलाफ क्या रणनीति हो सकती है । उसे आफ स्टम्प से बाहर गेंदें डाली जायेंगी जिन्हें आजकल वह छोड़ देता है । आस्ट्रेलियाई गेंदबाज उसके शरीर पर भी गेंद फेंकने की रणनीति अपना सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को इस रणनीति का फायदा मिला है।'

End Of Feed